जहां एक तरफ सैफ अली खान को खुद की मिमिक्री करने वाले बिलकुल नहीं भाते और उन्होंने यहां तक कह दिया कि अगर मुझे मेरी गंदी मिमिक्री करने वाले मिल जाए तो मैं उनकी बहुत पिटाई करूं.
वहीं हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान करीना कपूर खान को लगता है कि किसी भी आर्टिस्ट के लिए ये सबसे बड़ा काम्पलिमेंट है कि कोई उनकी मिमिक्री करता है.
वैसे अगर बालों की बात करें तो करीना को सबसे अच्छे बाल सैफ अली खान और खुद के लगते हैं. सैफ का ‘ओले ओले’ वाला अंदाज करीना को सबसे ज्यादा भाता है और रही बात खुद की तो उसके लिए उनका एक ही डायलॉग ही काफी है ‘ मैं खुद की फेवरेट हूं’.
बहुत जल्द करीना, सैफ अली खान की आने वाली फिल्म हैप्पी एंडिंग में एक गाने में डांस करती हुई नजर आएंगी.