बॉलीवुड के तीन खान और इन तीनों के रास्ते अलग-अलग. देश की राजनीति में भी इनकी सोच जुदा है. शाहरुख खान जहां कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के साथ नजर आते हैं तो वहीं आमिर खान आम आदमी पार्टी और सलमान खान नरेंद्र मोदी के साथ.
रिपोर्ट के मुताबिक हालांकि इन तीनों का किसी के साथ आधिकारिक तौर पर कोई जुड़ाव नहीं है लेकिन ‘जो मुझको हो पसंद वो ही बात मैं करूं’ स्टाइल में राजनैतिक दिग्गजों के साथ ये तीन खड़े नजर आते हैं. किंग खान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और शाहजादे राहुल गांधी के प्रशंसक हैं. 2006 में शाहरुख ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सोनिया गांधी बहुत ही मजबूत महिला हैं और मैं उनसे काफी इमोशनली जुड़ाव रखता हूं. लेकिन अंत में उन्होंने यह स्पष्ट किया था कि मेरे इन शब्दों को राजनीति से न जोड़ा जाए. इसके पहले अपनी फिल्म ‘मैं हूं ना’ की स्पेशल स्क्रीनिंग के लिए किंग खान सोनिया को इनवाइट भी कर चुके थे. प्रियंका गांधी भी किंग खान के ग्रुप की ही जानी जाती हैं.
सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर में शाहरुख को 6.4 मिलियन, सलमान को 5.9 मिलियन और आमिर को 5.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. मिस्टर परफैक्शनिस्ट तो समाजसेवी अन्ना हजारे के कायल हैं. आज से दो साल पहले जब अन्ना ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बिगुल बजाया था तो आमिर बकायदा उनके साथ शामिल हुए थे. लेकिन इसके बाद उन्होंने यह भी कहा था कि मैं किसी व्यक्ति या पार्टी को सपोर्ट नहीं करता हूं. पिछले हफ्ते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल की तारीफ उन्होंने बड़े ही सधे हुए तरीके से की थी.
उन्होंने कहा था कि मौजूद समय की भ्रष्ट राजनीति से तो विश्वास ही उठ चुका था, लेकिन एक आंधी आई और उसने इन सभी को उड़ा दिया. मुझे इस बात से बहुत खुशी मिली कि जनता भी इस आंधी में शामिल हो गई. मंगलवार को दबंग खान ने पतंग उत्सव में गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि मोदी महान व्यक्ति हैं और मैं उन्हें आगे आने वाले वक्त के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हालांकि आधिकारिक तौर पर ऐसा कुछ भी नहीं है लेकिन साथ साथ्ा पतंग उड़ाना भी कुछ न कुछ कहता है.