तेज के बाद एक और थ्रिलर फिल्म बनाएंगे प्रियदर्शन

0

फिल्मकार प्रियदर्शन लेखक मुश्ताक शेख के साथ मिलकर एक थ्रिलर फिल्म पर काम कर रहे हैं। मुश्ताक शेख फिल्म ‘रा-वन’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिख चुके हैं।बकौल मुश्ताक, मैं प्रियदर्शन के साथ एक फिल्म पर काम रहा हूं जिसमें हास्य और थ्रिल दोनों ही तत्व मौजूद हैं। यह फिल्म मूल कहानी पर आधारित है हालांकि इस बारे में मैं ज्यादा बात नहीं कर सकता।… तेज के बाद एक और थ्रिलर फिल्म बनाएंगे प्रियदर्शन

फिल्मकार प्रियदर्शन लेखक मुश्ताक शेख के साथ मिलकर एक थ्रिलर फिल्म पर काम कर रहे हैं। मुश्ताक शेख फिल्म ‘रा-वन’ और ‘ओम शांति ओम’ जैसी फिल्मों की पटकथा लिख चुके हैं।बकौल मुश्ताक, मैं प्रियदर्शन के साथ एक फिल्म पर काम रहा हूं जिसमें हास्य और थ्रिल दोनों ही तत्व मौजूद हैं। यह फिल्म मूल कहानी पर आधारित है हालांकि इस बारे में मैं ज्यादा बात नहीं कर सकता। मैं बस इतना कह सकता हूं कि यह एक रोमांचक थ्रिलर फिल्म होगी।उन्होंने आगे कहा, हम दोनों इस पर कुछ समय से काम कर रहे हैं। हम दोनों की हमेशा से ही एक थ्रिलर फिल्म करने की इच्छा थी और हमें लगता है कि इस वक्त इसे करना सही भी होगा।लेखक ने कहा कि फिल्म के लिए उन्होंने चेन्नई की यात्रा भी की लेकिन उन्होंने यह भी साफ किया कि यह फिल्म एक हिंदी फिल्म होगी।गौरतलब है मुश्ताक और प्रियदर्शन फिल्म रंगरेज के लिए भी साथ काम कर रहे हैं। इस फिल्म में जैकी भगनानी, प्रिया आनंद और राजपाल यादव मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। रंगरेज तमिल फिल्म नाडोडिगल की हिंदी रिमेक है जो 21 मार्च को रिलीज होगी।