मुंबई : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को साजिद नाडियाडवाला की फिल्म ‘किक’ की शूटिंग के लिए ब्रिटेन का वीजा मिल गया है. माना जा रहा है कि सल्लू ने वीजा के लिए दूसरी बार अपील की थी जो स्वीकार कर ली गई है. इससे पहले हिट एंड रन मामले की सुनवाई की वजह से उनकी अर्जी खारिज कर दी गई थी.
‘दबंग’ सलमान खान के करीबी सूत्रों के मुताबिक फिलहाल वो इंडिया में रहकर अपने बाकी काम निपटाएंगे और अगले हफ्ते तक वो लंदन के लिए रवाना हो जाएंगे. सलमान ने अभी हाल ही में अपने छोटे भाई सोहेल खान की फिल्म मेंटल की शूटिंग पूरी की है.
रोमांटिक फिल्मों के लिए मशहूर साजिद इस बार सलमान को लेकर एक्शन के क्षेत्र में किस्मत आजमाने जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि इस फिल्म के लिए सलमान ने साजिद से मोटी फीस भी वसूली है.