दर्शकों को पसंद आने लगी हैं शादीशुदा हिरोइनें: राजकुमार

0

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक राजकुमार गुप्ता का मानना है कि फिल्मों से अब वो दौर चला गया जब शादीशुदा महिलाओं की फिल्में को देखना दर्शक पसंद नहीं करते थे। पर अब ऐसी कोई बात नहीं है। पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई घनचक्कर में विद्या बालन हैं जिनकी अभी कुछ समय पहले ही शादी हुई है।

निर्देशक राजकुमार गुप्ता का कहना है कि अब शादीशुदा अभिनेत्रियों की फिल्में क…

दर्शकों को पसंद आने लगी हैं शादीशुदा हिरोइनें: राजकुमार

बॉलीवुड के जाने माने निर्देशक राजकुमार गुप्ता का मानना है कि फिल्मों से अब वो दौर चला गया जब शादीशुदा महिलाओं की फिल्में को देखना दर्शक पसंद नहीं करते थे। पर अब ऐसी कोई बात नहीं है। पिछले शुक्रवार रिलीज़ हुई घनचक्कर में विद्या बालन हैं जिनकी अभी कुछ समय पहले ही शादी हुई है।

निर्देशक राजकुमार गुप्ता का कहना है कि अब शादीशुदा अभिनेत्रियों की फिल्में को देखना दर्शक पसंद करते हैं। आज के ज़माने में बहुत कम होंगे जिन्हें आज भी शादीशुदा महिलाएं नहीं पसंद। आगे गुप्ताजी का कहना है कि कई ऐसे दर्शक भी हैं जिन्हें कोई फरख नहीं पड़ता की अभिनेत्री शादीशुदा है या नहीं उन्हें तो कहानी और अभिनया और मनोंरजन से मतलब होता है।

डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता ने विद्या बालन के बारें में बताया कि नो वन किल्ड जेसिका में  विद्या जिस तरह थी वैसे ही वह आज भी हैं उनमें कोई चेंज नहीं आया। आज वे सुपरस्टार बन गई फिर भी विनम्र है, यह एक अच्छी बात है।