ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट्स काउंसिल (बीसीसीसी) ने टेलीविजन चैनल सोनी को कार्यक्रम ‘क्राइम पेट्रोल’ दस्तक के दिल्ली गैंगरेप घटना पर आधारित धारावाहिकों का प्रसारण करने से रोकते हुए कहा है कि ऐसे में जब मामले की सुनवायी हो रही है धारावाहिक का प्रसारण अनुचित है।सूत्रों ने कहा कि मुम्बई में शाम में आयोजित एक बैठक में बीसीसीसी ने अपना निर्णय चैनल को…
ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट्स काउंसिल (बीसीसीसी) ने टेलीविजन चैनल सोनी को कार्यक्रम ‘क्राइम पेट्रोल’ दस्तक के दिल्ली गैंगरेप घटना पर आधारित धारावाहिकों का प्रसारण करने से रोकते हुए कहा है कि ऐसे में जब मामले की सुनवायी हो रही है धारावाहिक का प्रसारण अनुचित है।सूत्रों ने कहा कि मुम्बई में शाम में आयोजित एक बैठक में बीसीसीसी ने अपना निर्णय चैनल को बताया जबकि लिखित आदेश आने वाले कुछ दिनों में भेजा जा सकता है।जानकारी के अनुसार बैठक में बीसीसीसी अध्यक्ष न्यायमूर्ति (अवकाशप्राप्त) ए पी शाह और सदस्यों राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष वजाहत हबीबुल्ला, अभिनेत्री शबाना आजमी, राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य दीपा दीक्षित, पत्रकार वी सांघवी और प्रसारणकर्ता के प्रतिनिधि उपस्थित थे।वहीं, एक सूत्र ने बताया कि बीसीसीसी पदाधिकारियों ने चैनल के प्रतिनिधियों के साथ दोनों धारावाहिकों को देखा और चैनल को बताया कि अच्छा होगा कि जब तक मामले में फैसला नहीं आ जाता इन धारावाहिकों का प्रसारण नहीं किया जाए।