दीपिका पादुकोण की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हंड्रेड करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ ने भी 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर दिया है, लेकिन दीपिका के लिए उनकी फिल्मों का हंड्रेड करोड़ क्लब में शामिल होना इंपॉर्टेंस नहीं रखता।
‘ये जवानी है दीवानी’ से पहले दीपिका की अब्बास-मस्तान प्रोड्यूस-डायरेक्टेड…
दीपिका पादुकोण की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हंड्रेड करोड़ रुपए का बिजनेस कर चुकी हैं। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ ने भी 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर दिया है, लेकिन दीपिका के लिए उनकी फिल्मों का हंड्रेड करोड़ क्लब में शामिल होना इंपॉर्टेंस नहीं रखता।
‘ये जवानी है दीवानी’ से पहले दीपिका की अब्बास-मस्तान प्रोड्यूस-डायरेक्टेड फिल्म ‘रेस-2’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए से ऊपर का कलेक्शन किया था। अब ‘ये जवानी है दीवानी’ ने अपने रिलीज के फर्स्ट वीक में ही 100 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इससे फिल्म के प्रोड्यूसर और रणबीर कपूर काफी उत्साहित हैं। लेकिन दीपिका का कहना है कि उनके लिए किसी फिल्म का हंड्रेड करोड़ क्लब में शामिल होना मायने नहीं रखता। फिल्म दर्शकों को पसंद आए, वहीं एक आर्टिस्ट के लिए सबसे बड़ा रिवार्ड होता है।
दीपिका ने एक इंटरव्यू में कहा, ”फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जब आपकी फिल्में अच्छा काम करती हैं और इसे सराहना मिलती है तो अच्छा लगता है। यह एक बोनस की तरह होता है। मैं अपने काम पर लगातार ध्यान देना चाहती हूं और अच्छा काम करना चाहती हूं। लेकिन अगर कोई फिल्म अच्छी नहीं है, पर वह अच्छी कमाई करती है तो क्या होगा। मुझे लगता है कि सभी अच्छी फिल्मों को चलना चाहिए।” हाल में मसाला फिल्में 100 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर रही हैं। लेकिन दीपिका को लगता है कि फिल्म की सफलता का श्रेय किसी एक श्रेणी को देना सही नहीं है। उन्होंने कहा, ”जब ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘बर्फी’ जैसी फिल्म चलती है या अन्य फिल्में कारोबार अच्छा करती हैं तो अच्छा लगता है। फिल्म की सफलता को किसी श्रेणी में नहीं बांधा जा सकता जैसे कि यह एक्शन फिल्म है या यह मसाला फिल्म है इसीलिए यह अच्छा काम करती हैं। सभी अच्छी फिल्में अच्छा कारोबार करेंगी।”
दीपिका को भले ही हंड्रेड करोड़ क्लब नहीं भाता हो, लेकिन बॉलीवुड की ज्यादातर हीरोइने इस क्लब में शामिल होने की तमन्ना रखती हैं। कुछ हीरोइनों ने तो हंड्रेड करोड़ क्लब में शामिल होने के बाद अपनी प्राइस मनी भी बढ़ा दी है।