मुंबई। टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘दीया और बाती हम’ में सूरज और संध्या का लीड रोल कर रहे अनस राशिद और दीपिका सिंह के बीच लंबे समय से मतभेद चल रहे हैं। लेकिन हाल ही में उनके बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि दीपिका ने अनस को यूनिट के सभी लोगों के सामने गाल पर जोरदार थप्पड़ तक जड़ दिया।
एक सूत्र ने बताया, ‘दोनों के बीच गर्मागर्मी हो गई और दोनों ने एक-दूसरे को उल्टा-सीधा कहना देना शुरू कर दिया जिसके बाद दीपिका ने अनस को थप्पड़ मार दिया। हालांकि असल में हुआ क्या था, वो साफ नहीं है। दोनों ऑन-स्क्रीन एक प्यारे शादीशुदा जोड़े का रोल कर रहे हैं लेकिन हकीकत में पिछले करीब एक साल से दोनों के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं।’
दीपिका ने ‘दीया और बाती हम’ के डायरेक्टर रोहित राज गोयल से पिछले साल मई में शादी रचा ली थी लेकिन बाद में रोहित ने शो का डायरेक्शन छोड़ दिया।