देसी सेक्‍स और एक्‍शन फिर सुर्खियों में अमीषा पटेल

0

काफी लंबे समय से अच्‍छी फिल्‍मों से दूर रहने वाली बॉलीवुड अ‍दाकारा अमीषा पटेल ने सेक्‍स और एक्‍शन से इंड्रस्‍टी में फिर से वापसी करने की योजना बनाई है। हालांकि इस फिल्‍म में वह अभिनय की जगह निर्देशन करती हुई नजर आने वाली हैं।जब अमीषा के पास फिल्‍में थी तो उन्‍हें उनकी कद्र नहीं थी लेकिन जब आज उनके पास काम नहीं है तो वह अपने आप को एक बे‍हतर अभिनेत्र… देसी सेक्‍स और एक्‍शन फिर सुर्खियों में अमीषा पटेल

काफी लंबे समय से अच्‍छी फिल्‍मों से दूर रहने वाली बॉलीवुड अ‍दाकारा अमीषा पटेल ने सेक्‍स और एक्‍शन से इंड्रस्‍टी में फिर से वापसी करने की योजना बनाई है। हालांकि इस फिल्‍म में वह अभिनय की जगह निर्देशन करती हुई नजर आने वाली हैं।जब अमीषा के पास फिल्‍में थी तो उन्‍हें उनकी कद्र नहीं थी लेकिन जब आज उनके पास काम नहीं है तो वह अपने आप को एक बे‍हतर अभिनेत्री बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। अमीषा से पहले कुछ इसी तरह का कारनामा प्रीति जिंटा भी कर चुकी हैं लेकिन उनकी फिल्‍म इश्‍क इन पेरिस को खरीददार भी नहीं मिल पा रहे हैं।अमीषा फिलहाल फिल्‍म देसी मैजिक का निर्देशन करने में व्‍यस्‍त हैं। अमीषा की मानें तो उनकी इस फिल्‍म में सेक्‍स, एक्‍शन और इमोशन सभी तरह का तड़का हैं। उनके अनुसार, फिल्‍म में हर तरह से बेहतर काम किया गया है और यह दर्शकों को काफी पसंद आएंगी। फिल्‍म में जायेद खान और रणधीर कपूर अभिनेता है जबकि अभिनेत्री के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।खैर इस बारे में तो कुछ नहीं कहा जा सकता कि अमीषा के निर्देशन में बन रही यह फिल्‍म कितनी सफल होगी लेकिन एक बात तो साफ है कि अगर यह फिल्‍म फ्लॉप साबित होती है तो अमीषा की डूबती नैया को कौन सहारा देगा।