बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र मुंबई के नानावती अस्पताल में भर्ती हैं। सनी देओल के मुताबिक उन्हें फूड प्वाइज़निंग के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। धर्मेंद्र की तबियत की जानकारी देते हुए हेमा मालिनी ने बताया कि अभी उनकी तबियत में सुधार है।
हेमा मालिनी ने ट्वीट कर कहा “अस्पताल में धरमजी के भर्ती होने को लेकर चिंतित लोगों को बता दूं कि वह ठीक हो रहे हैं और जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। आप सभी का धन्यवाद।”
वहीं, डॉक्टरों की मानें तो धर्मेंद्र की स्थिति पर लगातार नज़र बनाए रखी है। तबियत सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। आपको बता दें कि 8 दिसंबर को धर्मेंद्र ने अपना 81वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया था।