जी हां नशा से बच नहीं पाओगे… पूनम पांडे की पहली फिल्म नशा बहुत जल्द परदे पर आने वाली है। यह फिल्म अब तक आई भी नहीं है और इस फिल्म का सीक्वल बनने की तैयारी हो गई है।
फिल्म नशा के निदेर्शक अमित सक्सेना ने यह जानकारी दी है। अमित का कहना है कि हां हम इसके सीक्वल पर बात कर रहे हैं और यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी। हमें ख़ुशी होगी अगर पूनम इसके…
जी हां नशा से बच नहीं पाओगे… पूनम पांडे की पहली फिल्म नशा बहुत जल्द परदे पर आने वाली है। यह फिल्म अब तक आई भी नहीं है और इस फिल्म का सीक्वल बनने की तैयारी हो गई है।
फिल्म नशा के निदेर्शक अमित सक्सेना ने यह जानकारी दी है। अमित का कहना है कि हां हम इसके सीक्वल पर बात कर रहे हैं और यह फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होगी। हमें ख़ुशी होगी अगर पूनम इसके सीक्वल में भी हमारा साथ देंगी। अमित ने यह भी बताया कि फिल्म का सीक्वल अभी प्रारंभिक दौर में है। अभी फिलहाल हम स्क्रिप्ट के बेसिक आइडिया पर काम कर रहे हैं।
वैसे सीक्वल में होगा क्या.. सबकुछ तो इस फिल्म में ही कर दिया होगा। खैर, एक बात बताना चाहेंगे कि पूनम पांडे की सेक्सी टांगो का राज़ मालूम है आपको.. नहीं.. कोई नहीं हम बताते हैं। अजी घंटों का मेक्अप। अरे.. हां..सरजी.. पूनम की टांगों को इतना सेक्सी दिखाने के लिए पूनम को एसी के सामने कई घंटे बैठना पड़ा था, उन्हें ठंडी जगह पर बैठाया गया और 4 से 5 घंटे मेक्अप किया गया। हमम… तो ये राज़ है पूनम की सेक्सी टांगों का। अच्छा एक बात तो आप समझ गए होंगे इस कारण पूनम की पहली मूवी के पोर्स्टस पर उनकी सेक्सी टांगो को दिखाया गया है। वैसे यह तो वक्त ही बताएगा कि फिल्म का क्या हाल होगा?