मुंबई: महानायक अमिताभ बच्चन ने क्रिकेट दिग्गज सचिन तेंदुलकर और दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन जैसे दिग्गजों के साथ होने को सम्मानजनक बताया है। अमिताभ ने अपने ट्विटर खाते पर ममूटी, जयराम और नागार्जुन जैसे दक्षिणी फिल्मी सितारों के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर की।
उन्होंने लिखा, “दिग्गज प्रतिभाशाली कलाकारों के साथ एकत्र होना सम्मानित व गौरवान्वित करता है।” अमिताभ और नागार्जुन कल्याण ज्वेलर्स के एक विज्ञापन में साथ काम कर चुके हैं।
उन्होंने ‘अग्नि वर्षा’, ‘खुदा गवाह’ और ‘काला पत्थर’ जैसी फिल्मों में भी साथ काम किया है। अमिताभ की हालिया रिलीज फिल्म ‘पिंक’ है, जिसमें अभिनेत्री तापसी पन्नू महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दीं।