पहले शूटआउट या फिर दोस्ताना-2!

0

निर्देशक संजय गुप्ता की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ की सफलता के बाद निर्देशक ने इसी फिल्म पर एक और स्टोरी प्लान कर ली है, जिसे वे बहुत जल्द शूट करेंगे।

सुत्रों के हवाले से ख़बर है कि संजय की आने वाली फिल्म एनकांउटर स्पेशलिस्ट विजय सालस्कर पर बेस्ड होगी। इस फिल्म में दोस्ताना की जोड़ी अभिषेक और जॉन, फिर से एक लंबे समय बाद दिखेंगे। ख़बर है…

पहले शूटआउट या फिर दोस्ताना-2!

निर्देशक संजय गुप्ता की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ की सफलता के बाद निर्देशक ने इसी फिल्म पर एक और स्टोरी प्लान कर ली है, जिसे वे बहुत जल्द शूट करेंगे।

सुत्रों के हवाले से ख़बर है कि संजय की आने वाली फिल्म एनकांउटर स्पेशलिस्ट विजय सालस्कर पर बेस्ड होगी। इस फिल्म में दोस्ताना की जोड़ी अभिषेक और जॉन, फिर से एक लंबे समय बाद दिखेंगे। ख़बर है कि फिलहाल स्क्रिप्‍ट पर काम चल रहा है जिसमें कहानी का कुछ पार्ट हिस्ट्री से लिया जाएगा, बाकी यह 2008 में घटी सच्ची घटना पर आधारित होगी। बताया जा रहा है कि जैसे ही  पर काम खत्म होगा इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

वहीं एक और ख़बर है कि अक्टूबर के महिने से अभिषेक-जॉन दोस्तान 2 की शूटिंग में लग जाएंगे, ऐसे में दोनों दो फिल्म में एक साथ कैसे काम करेंगे..। देखना दिलस्प होगा की पहले ये दो सितारे दोस्तान 2 में करते हैं या संजय गुप्ता की फिल्म में।

फिलहाल अभिषेक तो धूम 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं, वहीं बात करें जॉन की तो, फिलहाल जॉन अपनी फिल्म शूट ऑउट एट वडाला की सफलता को लेकर काफी उत्साहित हैं।