पूजा चोपड़ा ने पूरा किया रैंप से फिल्म तक का सपना

0

मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन और हिरोइन में अतिथि भूमिका निभा चुकीं पूर्व मिस इंडिया पूजा चोपड़ा इन दिनों कमांडो फिल्म में अपनी अहम भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं।वर्ष 2009 में मिस इंडिया के ताज के नवाजी जा चुकीं चोपड़ा का कहना है कि उन्हें बतौर अभिनेत्री देखना उनकी मां का सपना था। चोपड़ा ने कहा, ‘मैं अपनी जिंदगी हर चीज अपनी मां के लिए ही करती हूं।… पूजा चोपड़ा ने पूरा किया रैंप से फिल्म तक का सपना

मधुर भंडारकर की फिल्म फैशन और हिरोइन में अतिथि भूमिका निभा चुकीं पूर्व मिस इंडिया पूजा चोपड़ा इन दिनों कमांडो फिल्म में अपनी अहम भूमिका को लेकर काफी उत्साहित हैं।वर्ष 2009 में मिस इंडिया के ताज के नवाजी जा चुकीं चोपड़ा का कहना है कि उन्हें बतौर अभिनेत्री देखना उनकी मां का सपना था। चोपड़ा ने कहा, ‘मैं अपनी जिंदगी हर चीज अपनी मां के लिए ही करती हूं। वे ही मेरी जीवन की प्रेरणा रही हैं। मिस इंडिया बनने के बाद मैं एक रेस्त्रां या एक कैफे खोलना चाहती थी। मेरी मां ने इसके लिए मना कर दिया और कहा कि वे सिर्फ मुझे एक अभिनेत्री बनाते देखना चाहती हैं।’फैशन और हिरोइन में छोटी छोटी भूमिकाएं कर चुकी चोपड़ा अब विपुल शाह की फिल्म कमांडो की मुख्य अभिनेत्री हैं। इस फिल्म में उनके साथ मुख्य भूमिका में विद्युत जामवाल हैं, जो इससे पहले वर्ष 2011 में आई फिल्म फोर्स में खलनायक बने थे। कमांडो का निर्देशन दिलीप घोष कर रहे हैं और 12 अप्रैल को यह फिल्म सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।