प्राण साहब अभिनय की वो जीती-जागती मिसाल थे, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता। उनकी पहचान खासतौर पर एक खलनायक की थी, लेकिन चरित्र अभिनेता के तौर पर भी खूब वाहवाही लूटी। आइए एक नजर डालते हैं प्राण के फिल्मी सफर पर…।
मशहूर अभिनेता प्राण ने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी। 12 फरवरी 1920 को दिल्ली में पैदा हुए प्राण ने हालां…
प्राण साहब अभिनय की वो जीती-जागती मिसाल थे, जिन्होंने अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता। उनकी पहचान खासतौर पर एक खलनायक की थी, लेकिन चरित्र अभिनेता के तौर पर भी खूब वाहवाही लूटी। आइए एक नजर डालते हैं प्राण के फिल्मी सफर पर…।
मशहूर अभिनेता प्राण ने कई फिल्मों में अपने दमदार अभिनय की छाप छोड़ी। 12 फरवरी 1920 को दिल्ली में पैदा हुए प्राण ने हालांकि लाहौर से अपना करियर बतौर फोटोग्राफर शुरू किया था। 1940 में ‘यमला जट’ फिल्म में उन्हें पहली बार काम करने का मौका मिला। इसके बाद प्राण ने एक से बढ़कर एक करीब 400 फिल्मों में काम किया। अभिनय में उन्हें इस कदर महारत हासिल थी कि खलनायक के रूप में उनकी ऐसी छाप बन गई थी कि परदे से अलग भी लोग उनसे नफरत करने लगे थे।
हालांकि खलनायक के अलावा प्राण एक सशक्त चरित्र अभिनेता भी रहे। 1968 में ‘उपकार’, 1970 में ‘आंसू बन गए फूल’ और 1973 में ‘बेईमान’ फिल्म के लिए प्राण को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड मिला। इसके बाद उन्हें सैकड़ों सम्मान और अवॉर्ड मिले। इसी साल यानी 2013 में प्राण को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था।
प्राण के फिल्मों की फेहरिस्त काफी लंबी है। उनकी कुछ शानदार और यादगार फिल्मों में-1958 में आई मधुमति1960 में आई छलिया और जिस देश में गंगा बहती है1961 में आई जब प्यार किसी से होता है1965 में आई खानदान1966 में आई लव इन टोक्यो1967 में आई उपकार और राम और श्याम1970 में आई जॉनी मेरा नाम1973 में आई जंजीर1977 में आई अमर अकबर एंथोनी1981 में आई नसीब1983 में आई सौतन1984 में आई शराबी1991 में आई सनम बेवफा शामिल हैं।
अब प्राण भले ही हमारे बीच नहीं रहे, लेकिन अपने शानदार और जानदार अभिनय की बदौलत वो सदा लोगों के दिल पर राज करते रहेंगे।