फरहान की ये तमन्ना अधूरी रह गई

0

मुंबई। फरहान अख्तर एक बेहतरीन अभिनेता होने के साथ-साथ एक अच्छे निर्देशक, निर्माता, लेखक, गीतकार और गायक भी हैं। उन्होंने अपनी दो फिल्मों में गाने भी गाए हैं, लेकिन अपनी अगली फिल्म ‘शादी के साइड इफेक्ट्स’ में वक्त की कमी के कारण वे गाना नहीं गा पा रहे हैं और उन्हें इस बात का बहुत अफसोस है।

सभी जानते हैं कि फरहान अच्छे गायक हैं और लाइव शो करते रहते हैं। इससे पहले भी फरहान ने अपनी दो फिल्मों ‘रॉक ऑन’ और ‘जिंदगी न मिलेगी दोबारा’ में गाने गाए हैं। उनकी इच्छा थी कि वे इस फिल्म के लिए कोई गाना रिकॉर्ड करें लेकिन उनके पास वक्त की कमी थी।

इस फिल्म का संगीत भी पसंद किया जा रहा है। शायद इस वजह से ही फरहान को ज्यादा अखर रहा है कि उन्हें एक गाना तो गा ही लेना था। शादी केसाइड इफेक्ट्स 28 फरवरी को रिलीज होने वाली है। इसमें विद्या बालन-फरहान के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।