फरहान अख्तर एक्टेड और फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के जीवन पर अधारित फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। फिल्म को चारों ओर से मिल रही सराहना से फरहान अख्तर बेहद खुश हैं। फरहान का कहना है कि इस फिल्म टैक्स फ्री कर देना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।
अगर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ को टैक्स फ्री कर दिय…
फरहान अख्तर एक्टेड और फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह के जीवन पर अधारित फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचा रही है। फिल्म को चारों ओर से मिल रही सराहना से फरहान अख्तर बेहद खुश हैं। फरहान का कहना है कि इस फिल्म टैक्स फ्री कर देना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसे देख सकें।
अगर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ को टैक्स फ्री कर दिया जाता है तो इसकी टिकटों के दाम लगभग तीस प्रतिशत तक कम हो जाएंगे। ऐसे में फिल्म को देखने वालों की संख्या में इजाफा होना तय है। हालांकि सरकार किसी फिल्म को टैक्स फ्री तब करती है जब उसमें कोई ऐसा संदेश दिया जाता है जिसका समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़े। फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में भी देशप्रेम का संदेश दिया गया है, इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया जाएगा। राकेश ओमप्रकाश मेहरा डायरेक्टेड ‘भाग मिल्खा भाग’ उड़न सिख कहे जाने वाले मिल्खा सिंह के जीवन पर आधारित है। फिल्म में फरहान ने मिल्खा सिंह के किरदार को फिल्मी पर्दे पर जीवंत किया है। फिल्म की सफलता के उपलक्ष्य में गुरुवार रात यहां आयोजित एक पार्टी के दौरान फरहान ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें खुशी है कि लोग इस फिल्म को पसंद कर रहे हैं। दर्शकों, मिल्खा सिंह और उनके परिवार द्वारा मिली स्वीकार्यता ही इसकी सबसे बड़ी प्रशंसा है।”
इसके साथ ही फरहान और मेहरा ने गुरुवार को महाराष्ट्र के राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट से भी मुलाकात की और उनकी फिल्म को टैक्स छूट देने की मांग की। फरहान ने बताया, ‘राजस्व मंत्री से हमें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। उन्हें भी लगता है कि इस फिल्म में एक अच्छा संदेश है। हमें आशा है कि वे हमारी फिल्म को टैक्स मुक्त कर देंगे।