विद्या बालन, ने हिंदी सिनेमा के सौ साल पूरे होने पर ‘सिनेब्लिट्ज’ के विशेष एडिशन के लिए 1957 में प्रदर्शित ‘मदर इंडिया’ के नरगिस लुक व 1962 में प्रदर्शित ‘साहिब बीवी और गुलाम’ के मीना कुमारी वाले लुक में फोटो शूट कराया है। जिसके उद्घाटन समहारोह के मौके पर विद्या बालन पहुंची और पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहने लगी कि हिंदी सिनेमा की माइल स्टोन मदर…
विद्या बालन, ने हिंदी सिनेमा के सौ साल पूरे होने पर ‘सिनेब्लिट्ज’ के विशेष एडिशन के लिए 1957 में प्रदर्शित ‘मदर इंडिया’ के नरगिस लुक व 1962 में प्रदर्शित ‘साहिब बीवी और गुलाम’ के मीना कुमारी वाले लुक में फोटो शूट कराया है। जिसके उद्घाटन समहारोह के मौके पर विद्या बालन पहुंची और पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहने लगी कि हिंदी सिनेमा की माइल स्टोन मदर इंडिया की रीमेक कोई बना नहीं सकता।पत्रकारों से बातचीत के दौरान वे कहती हैं कि अगर कोई मदर इंडिया बनाता है तो वे उसे सलाम करेंगी क्योंकि मदर इंडिया एक ऐसी फिल्म है जिसे उसी तरह बनाना बहुत मुश्किल होगा, साथ ही वे कहती हैं कि नरगिस दत्त जैसा किरदार ना ही वे और ना ही कोई और उनके किरदार को बखूबी से निभा पाएगा। इस मौके पर विद्या ने नारंगी रंगी की साड़ी पहनी थी।कुछ रोल क्लासिक होते हैं, जिनकी कोई बराबरी नहीं कर सकता है। नरगिस जी और मीना कुमारी दोनों भारतीय सिनेमा की बेहतरीन अदाकारा हैं जिनकी कोई बराबरी नहीं कर सकता है।बॉलीवुड की चौथी खान कहे जानेवाली अभिनेत्री विद्या बालन का कहाना कि उन्हें अपने देश की संस्कृति और हिंदी सिनेमा पर गर्व है। वो इस देश और बॉलीवुड का हिस्सा है इस के लिए वो ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करती हैं और गौरवान्वित महसूस करती हैं।