फिल्‍म ‘मेंटल’ के लिए डेजी शाह होगी सलमान की हिरोइन

0

बॉलीवुड में नई अभिनेत्रियों को लाने का श्रेय सबसे ज्‍यादा दबंग खान सलमान खान को दिया जाता है और इसीलिए बात को उन्‍होंने अपनी आने वाली फिल्‍म मेंटल में भी दोहराया है।सोहैल खान निर्मित फिल्‍म मेंटल के लिए सलमान की चाह थी कि वह किसी नई अभिने‍त्री को इस फिल्‍म में चांस दे जिसके लिए कई बार ओडिशन भी किए गए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। खबरों की मानें तो एक… फिल्‍म 'मेंटल' के लिए डेजी शाह होगी सलमान की हिरोइन

बॉलीवुड में नई अभिनेत्रियों को लाने का श्रेय सबसे ज्‍यादा दबंग खान सलमान खान को दिया जाता है और इसीलिए बात को उन्‍होंने अपनी आने वाली फिल्‍म मेंटल में भी दोहराया है।सोहैल खान निर्मित फिल्‍म मेंटल के लिए सलमान की चाह थी कि वह किसी नई अभिने‍त्री को इस फिल्‍म में चांस दे जिसके लिए कई बार ओडिशन भी किए गए लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। खबरों की मानें तो एक कार्यक्रम के दौरान सल्‍लू मियां ने डेजी शाह को थिरकते हुए देखा तो उन्‍होंने सोहैल से उन्‍हें इस फिल्‍म में लेने को कहा।डेजी सिंह किसी लीड रोल में पहली बार दिखाई देने वाली हैं लेकिन वह इससे पहले फिल्म ‘ब्लडी इश्क’ में एक आइटम नंबर पर थिरकती हुई दिखाई दी थी। अब इसे सलमान की दरियादिली कहें या डेजी क‍ी किस्‍मत की उन्‍हें बिना मांगे की इतनी बड़ी फिल्‍म में काम करने का मौका बड़ी ही आसानी से मिल गया।फिल्‍म मेंटल की शूटिंग अभी शुरू नहीं हुई लेकिन माना जा रहा है कि अक्‍टूबर महीने में रिलीज होगी। इस फिल्‍म में सलमान खान के अलावा तब्‍बू भी लंबे समय बाद पर्दे पर दिखाई देने वाली हैं।