वैसे तो हर इंसान को जब गुस्सा आता है तो वह गाली देकर अपनी भड़ास निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ता। लेकिन फिल्म फुकरे में लेडी डॉन का किरदार निभाने वाली रिचा चड्ढा का कहना है कि उन्हें इस मूवी में गाली देने के लिए काफी प्रैक्टिस करनी पड़ी।
अब इस बारे में हम क्या कहें क्योंकि अगर रिचा ऐसा कह रही हैं तो सही ही होगा। क्योंकि इससे पहले गैंग ऑफ वासेप…
वैसे तो हर इंसान को जब गुस्सा आता है तो वह गाली देकर अपनी भड़ास निकालने में कोई कसर नहीं छोड़ता। लेकिन फिल्म फुकरे में लेडी डॉन का किरदार निभाने वाली रिचा चड्ढा का कहना है कि उन्हें इस मूवी में गाली देने के लिए काफी प्रैक्टिस करनी पड़ी।
अब इस बारे में हम क्या कहें क्योंकि अगर रिचा ऐसा कह रही हैं तो सही ही होगा। क्योंकि इससे पहले गैंग ऑफ वासेपुर में आने वाली इस अभिनेत्री को गाली देने की आदत तो वहीं से हो ही गई होगी लेकिन वह ऐसा नहीं मानती। फिल्म फुकरे को दर्शकों ने काफी सराहा है क्योंकि गर्मीयों की इन छुट्टियों में इन फिल्म ने सभी का भरपूर मनोरंजन किया है।
फिल्म की कहानी की बात करें तो ऐसा कुछ नया नहीं है इसमें लेकिन चार ऐसे लड़के दो अपने सपनों को पूरा करने के लिए ऐसी हरकत करते हैं जिनके बारे में सोचकर भी आपको हंसी आएगी तो फिर क्या कहना। फिल्म में लेडी डॉन का किरदार निभाने वाली रिचा ने भी बेहतर काम किया है। उनका नाम भोली पंजाबन है लेकिन वह ऐसी लड़की है जो सिर्फ नाम से ही भोली है।
खबरों की मानें तो रिचा को इस फिल्म में काम करने के लिए गालियां सीखनी पड़ी जिसे वह अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा काम मानती है। हालांकि उनका कहना है कि वह असल जिंदगी में बिल्कुल भी गाली नहीं देती लेकिन स्क्रिप्ट के हिसाब से उन्हें यह सब करना पड़ा।