बजरंगी भाईजान’ की रॉकेट-स्पीड, कल तक के शो हाउसफुल!

0

नई दिल्लीः हर साल ईद पर धमाके करने वाले सलमान खान ने इस साल बजरंगी भाईजान फिल्म के साथ बॉक्सऑफिस पर दस्तक दी है.  इस बार अपने बीइंग ह्यूमन वाले अवतार में नजर आने वाले सलमान खान को बॉक्सऑफिस पर जबरदस्त ओपेनिंग मिली है.

 हालांकि सलमान की हर फिल्म को अच्छी ओपेनिंग मिलती है पर इस बार उम्मीदों से कहीं ज्यादा शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है.

पूरे देश में इस फिल्म के मॉर्निंग शो हॉउसफु गए हैं. जिन हाल में ये फिल्म रिलीज हुई है उनकी 95-100 फीसदी सीटों की एडवांस बुकिंग हो चुकी है. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर, इंदौर  जैसे शहर में आज पूरे दिन और कल लगभग  शाम तक के सभी शो हाउसफुल हैं.

उम्मीद है कि ये फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपेनिंग हासिल करने वाली फिल्म बन सकती है.