बड़ों के साथ काम कर सीखने को मिलता है- इमरान खान

0

चौकलेटी बॉय इमरान खान बहुत जल्द वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई अगे में नज़र आने वाले इस फिल्म में वे एक अहम किरदार निभा रहे हैं। इस खान का कहना है कि बड़ें निदेर्शक के साथ काम कर अच्छा लगता है, क्योंकि उनसे सिखने को मिलता है।

इमरान खान हाल ही में एक रेडिय पर अपनी फिल्म को प्रचार करने गए थे। वहां पर इमरान खान ने बताया कि यह पहली बार है जब वह इस तरह की फिल्…

बड़ों के साथ काम कर सीखने को मिलता है- इमरान खान

चौकलेटी बॉय इमरान खान बहुत जल्द वंस अपोन ए टाइम इन मुंबई अगे में नज़र आने वाले इस फिल्म में वे एक अहम किरदार निभा रहे हैं। इस खान का कहना है कि बड़ें निदेर्शक के साथ काम कर अच्छा लगता है, क्योंकि उनसे सिखने को मिलता है।

इमरान खान हाल ही में एक रेडिय पर अपनी फिल्म को प्रचार करने गए थे। वहां पर इमरान खान ने बताया कि यह पहली बार है जब वह इस तरह की फिल्में कर रहे हैं जिसमें वे मुख्यधारा की व्यावसायिक फिल्म में काम कर रहे हैं। मैं इतने बड़े निर्देशक के साथ पहली बार काम कर रहा हूं और मुझे लगता है कि यह काफी फायदेमंद रहता है। वे जिस प्रकार हमसे काम करवाते हैं और हमारे प्रदर्शन में सुधार करते हैं, वह किसी अभिनेता के लिए बहुत बड़ी बात है।”

यह फिल्म माफिया पर आधारित है। इमरान के साथ इस फिल्म में अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा भी अहम भूमिका में दिखेंगे।