नई दिल्ली: आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन है। अमिताभ बच्चन आज 74 साल के हो गए है। अमिताभ ने आज जन्मदिन के मौके पर मीडिया से बात की और अपने चाहने वालों का शुक्रिया अदा किया है।
आपको बता दें कि जन्मदिन के मौके पर अमिताभ जब आज मीडिया के सामने आए तो उन्होंने कहा कि उरी हमले के बाद देश गुस्से में है. बिग बी ने कहा, ‘किसने, क्या, कब, क्यों, कैसे कहा…ऐसे सवाल करने का ये सही समय नहीं है। इस समय देश के लोग गुस्से में हैं। हमारे जवानों ने जो किया है उसके लिए हमें एकता दिखाने की जरूरत है।’
बिग बी ने कहा, ‘बिग- ईश्वर की कृपा रही है, आप लोगों का स्नेह रहा है। आप लोगों की वजह से मैं आपके सामने हूं। चाहने वालों को धन्यवाद देता हूं कि आपने मेरे साथ इनते साल बिताए।आप मुझे उत्साहित करते रहे।