बॉम्‍बे टॉकीज में करण जौहर को नहीं चाहते थे अनुराग बासु

0

भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरा होने पर बॉलीवुड के चार निर्देशकों ने बॉम्‍बे टॉकीज के जरिए 4 फिल्‍मों को एक साथ दिखाने का प्रयास किया है लेकिन इनमें से एक अनुराग बासु नहीं चाहते थे कि इस कड़ी में निर्देशक करण जौहर को शामिल किया जाए।एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनुराग ने बताया कि जब मैंने और जोया अख्‍तर ने इस बारे में बात की तो मुझे पता चला कि इस कड़ी… बॉम्‍बे टॉकीज में करण जौहर को नहीं चाहते थे अनुराग बासु

भारतीय सिनेमा के 100 साल पूरा होने पर बॉलीवुड के चार निर्देशकों ने बॉम्‍बे टॉकीज के जरिए 4 फिल्‍मों को एक साथ दिखाने का प्रयास किया है लेकिन इनमें से एक अनुराग बासु नहीं चाहते थे कि इस कड़ी में निर्देशक करण जौहर को शामिल किया जाए।एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनुराग ने बताया कि जब मैंने और जोया अख्‍तर ने इस बारे में बात की तो मुझे पता चला कि इस कड़ी में करण जौहर भी शामिल होंगे। उन्‍होंने कहा कि मैं उनकी इस बात से खुश नहीं था क्‍योंकि करण सिर्फ रोमांटिक फिल्‍म बनाते हैं और हम इससे कुछ अलग हटकर काम करने जा रहे थे। हालांकि उन्‍होंने कहा कि बाद में जब मैंने उनके काम को देखा तो मैं समय गया कि वाकई में करण ऐसे नहीं है जैसा मैं उनके बारे में सोचता था।बॉम्‍बे टॉकीज में जोया अख्‍तर, करण जौहर, अनुराग बासु और दिबाकर बेनर्जी ने एक साथ मिलकर 4 फिल्‍मों को बनाया है। हालांकि इनमें से करण को छोड़ दे तो सभी निर्देशक वास्‍तविकता को स‍िनेमा में उतारने में माहिर हैं लेकिन करण को सिर्फ रोमांटिक फिल्‍मों के लिए ही जाना जाता है। खैर यह तो फिल्‍म को देखने के बाद ही पता चलेगा कि किसने अच्‍छा काम किया है और किसने  खराब।