हॉलीवुड की पॉर्न फिल्मों में नाम कमाने के बाद हिंदी फिल्मों में कदम रखने वाली सनी लियोन का कहना है कि वह बॉलीवुड का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। जल्द ही सनी की एकता कपूर प्रोड्यूस फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ रिलीज होने वाली है।सनी लियोन ने भारत में रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ से कदम रखे थे। वहीं बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत उन्होंने पूजा भट्ट की फिल्म…
हॉलीवुड की पॉर्न फिल्मों में नाम कमाने के बाद हिंदी फिल्मों में कदम रखने वाली सनी लियोन का कहना है कि वह बॉलीवुड का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। जल्द ही सनी की एकता कपूर प्रोड्यूस फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ रिलीज होने वाली है।सनी लियोन ने भारत में रियालिटी शो ‘बिग बॉस’ से कदम रखे थे। वहीं बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत उन्होंने पूजा भट्ट की फिल्म ‘जिस्म 2’ से की थी। अब, वह एकता कपूर होम प्रोडक्शन की फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ से अपने चाहने वालों के दिल की धड़कन बढाने वाली हैं। इसके साथ ही ‘शूटआउट एट वडाला’ में एक छोटी-सा किरदार और आइटम सॉन्ग ‘लैला तेरी ले लेगी’ भी कर रही हैं।फिल्म ‘रागिनी एमएमएस 2’ के अनुभव बांटते हुए लियोन कहती हैं, ‘इस इंडस्ट्री में काम करना मेरे लिए ख्वाब पूरा होने जैसा है। अब तक का सफर सुखद है और उम्मीद है आगे भी यह कायम रहे। इस जगह मैं बिल्कुल नई हूं। मुझे अच्छे प्रस्ताव मिल रहे हैं और मैं काफी खुश महसूस कर रही हूं। इन दिनों मैं ‘रागिनी एमएमएस 2’ को लेकर एक्साइटेड हूं, जिसे काम करते हुए मैंने बहुत एंज्वॉय किया।’सनी ने इस बात की खुशी जताई कि भारत में भी उनके फैंस की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं कि लोग मुझे स्वीकार कर रहे हैं और मुझे और देखना चाहते हैं। मैं काफी प्रसन्न हूं और किस्मतवाली हूं कि हर किसी का प्यार मिल रहा है।’इस समय सनी का आइटम सॉन्ग ‘लैला तेरी ले लेगी’ इन दिनों हर किसी की जुबान पर चढ़ा हुआ है। इसे आइटम सांग को मिली उत्साहजनक प्रतिक्रिया पर लियोन ने कहा, ‘वे चाहते थे कि मैं इस गीत का हिस्सा बनूं। लोगों की प्रतिक्रिया काफी उत्साहजनक है।’वैसे बता दे कि इस सनी के सॉन्ग ‘लैला तेरी ले लेगी’ पर विवाद भी शुरू हो गया है। सेंसर बोर्ड ने इस गाने के बोल पर आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि इस गाने को परिवार के साथ बैठकर देखते हुए असहज महसूस होता है। इसलिए इस गाने के बोल टीवी ऑडियंस के लिए बदल दिए गए हैं।सनी सॉन्ग ‘लैला तेरी ले लेगी’ में घाघरा और चोली में नजर आएंगी। इस इंडियन ड्रेस में भी सनी बेहद हॉट एंड सेक्सी नजर आ रही है।