वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोटों के दौरान अवैध हथियार रखने के आरोपी संजय दत्त को उच्चतम न्यायालय द्वारा पांच साल कैद की सजा सुनाए जाने के फैसले को बॉलीवुड ने भारी आघात बताते हुए अपना दुख व्यक्त किया है।53 वर्षीय दत्त पहले ही अपनी सजा के 18 महीने जेल में काट चुके हैं और अब उन्हें साढ़े तीन साल की कैद और काटनी होगी। अदालत ने अभिनेता को आत्मसमर्पण के लिए…
वर्ष 1993 के मुंबई विस्फोटों के दौरान अवैध हथियार रखने के आरोपी संजय दत्त को उच्चतम न्यायालय द्वारा पांच साल कैद की सजा सुनाए जाने के फैसले को बॉलीवुड ने भारी आघात बताते हुए अपना दुख व्यक्त किया है।53 वर्षीय दत्त पहले ही अपनी सजा के 18 महीने जेल में काट चुके हैं और अब उन्हें साढ़े तीन साल की कैद और काटनी होगी। अदालत ने अभिनेता को आत्मसमर्पण के लिए चार सप्ताह का समय दिया है।मालूम हो, तीन बड़े बजट की फिल्मों का भविष्य दत्त पर निर्भर करता है। इन फिल्मों में निर्माणाधीन पुलिसगिरी, जंजीर का रीमेक और राजकुमार हिरानी की पीके है।अपनी आगामी फिल्म ‘उंगली’ में दत्त को लेने वाले निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने कहा, संजू पर आया फैसला सुनकर मैं वाकई हिल गया हूं। वह बेहतर व्यक्ति इस सजा के लायक नहीं है। मेरा दिल उसके साथ है। तीसरी मुन्नाभाई फिल्म से हाल ही में जुड़े निर्देशक सुभाष कपूर ने कहा कि वे इस फैसले से वाकई हैरान हैं।कपूर ने बताया, मैं सदमे में हूं और हैरान हूं। मुझे लगता था कि उच्चतम न्यायालय उसके प्रति नरमी बरतेगा। मेरे सदमे को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं।मुन्नाभाई सीरीज की तीसरी फिल्म पर होने वाले असर पर उन्होंने कहा कि इस मसले पर टिप्पणी करना बहुत जल्दबाजी होगी।बकौल कपूर, मेरे निर्माता विधु विनोद चोपड़ा अमेरिका में हैं और राजू (हिरानी) पीके की शूटिंग में व्यस्त हैं। एक बार विधु वापस आ जाएं फिर मैं उनसे इस बारे में बात करूंगा। यह फिल्म अभी बहुत शुरूआती स्तर पर थी।निर्देशक कुणाल कोहली ने भी संजय का पक्ष लेते हुए कहा, 1993 के विस्फोट का मामला संजय दत्त के बारे में नहीं बनना चाहिए। असली षडयंत्रकारी तो पाकिस्तान में सुरक्षित बैठे हैं, ठीक वैसे ही जैसे ओसामा बिन लादेन बैठा था।संगीत निर्देशक विशाल ददलानी ने कहा, मैं कानून को मानने से इंकार नहीं कर रहा लेकिन इस फैसले ने मेरा दिल तोड़ दिया कि संजय को इसका :सजा का: सामना करना है। उसने बहुत लोगों के लिए निस्वार्थ रूप से बहुत कुछ किया है।वहीं, अभिनेता आफताब शिवदासानी ने कहा, संजय दत्त पर आए फैसले को जानकर दुखी हूं। मेरा दिल संजय और उनके परिवार के साथ है। वह एक योद्धा थे, हैं और हमेशा रहेंगे। निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कहा, संजू को ढेर सारा प्यार। वह ऐसा सबसे ज्यादा क्षमाशील व्यक्ति है जिसे मैं जानता हूं। मुझे दुख है कि वह खुद को माफी नहीं दे सका।पत्रकार व फिल्मकार प्रीतीश नंदी ने ट्वीट के जरिए कहा, संजय दत्त को वापस जेल जाते देख मुझे बहुत दुख होगा…जहां मैं कुछ साल पहले उनसे मिला करता था। दोबारा सजा उन्हैं तोड़ देगा।गौरतलब है संजय दत्त को टाडा अदालत ने 99 मिमी पिस्तौल और एक एके-56 राईफल अवैध रूप से रखने का दोषी ठहराया था। उनके ये हथियार उसी हथियारों और विस्फोटक सामग्रियों की खेप का हिस्सा थे जिन्हें मुंबई में श्रृंखलाबद्ध विस्फोट करने के लिए भारत लाया गया था। इन विस्फोटों में 257 लोग मारे गए थे और 700 से ज्यादा घायल हो गए थे।