अब जॉन अब्राहम और नरगिज फाकरी एक्टेड फिल्म ‘मद्रास कैफे’ कंट्रोवर्सी में घिरती नजर आ रही है। कुछ तमिल संगठनों ने इस फिल्म के कंटेंट पर आपत्ति जताई है। कुछ समय पहले कुछ समय पहले कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर भी काफी विवाद हुआ था।
वैसे ‘मद्रास कैफे’ पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं है जो कंट्रोवर्सी में फंसी है। इससे पहले भी कई फिल्में विवादों में फं…
अब जॉन अब्राहम और नरगिज फाकरी एक्टेड फिल्म ‘मद्रास कैफे’ कंट्रोवर्सी में घिरती नजर आ रही है। कुछ तमिल संगठनों ने इस फिल्म के कंटेंट पर आपत्ति जताई है। कुछ समय पहले कुछ समय पहले कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर भी काफी विवाद हुआ था।
वैसे ‘मद्रास कैफे’ पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं है जो कंट्रोवर्सी में फंसी है। इससे पहले भी कई फिल्में विवादों में फंस चुकी है। कुछ समय पहले कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूपम’ पर भी काफी विवाद हुआ था। फिल्म में कमल ने एक मुस्लिम युवक का किरदार निभाया था। कुछ मुस्लिम संगठनों का मानना था कि इससे मुस्लिम युवकों की छवि खराब होगी। आखिरकार फिल्म को कई सीन हटा कर रिलीज करना पड़ा था।
फिल्म ‘मद्रास कैफे’ के डायरेक्टर हैं सुजीत सरकार। फिल्म में लिट्टे प्रमुख प्रभाकरण और लिट्टे को आतंकी संगठन के रूप में पेश किया गया है। इस पर आपत्ति जताते हुए नाम ताजिमदार और निजी कॉलेजों के कुछ स्टूडेंट्स ने विरोध जताया है। इस मामले में चेन्नई महानगर पुलिस कमीश्नर एस जॉर्ज के पास लिखित शिकायत दर्ज की गई है।
यह आशंका जताई जा रही है कि अगर यह फिल्म रिलीज हुई तो दंगे भड़क सकते है। फिल्म 23 अगस्त को रिलीज होनी है। जॉन अब्राहम फिल्म में एक रॉ एजेंट और नरगिज फाकरी जर्नलिस्ट के कैरेक्टर में नजर आएंगी।