मनी लॉन्ड्रिंग केस: जैकलीन फर्नांडिस से दिल्ली पुलिस की पूछताछ खत्म, करीब 8 घंटे तक हुए सवाल-जवाब

0

महाठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बुधवार को फिल्म अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली स्थित EOW दफ्तर में पेश हुईं. अभिनेत्री से इस मामले में करीब आठ घंटे तक पूछताछ चली. डीसीपी रैंक के अधिकारियों ने पूछताछ की. फिलहाल उन्हें कल पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है. जैकलीन के जवाबों पर सीनियर अफसर डिस्कस करेंगे, इसके बाद तय करेंगे कि पूछताछ के लिए दोबारा बुलाना है या नहीं.

जानकारी के मुताबिक पहले पिंकी ईरानी और जैकलीन के अलग-अलग बयान दर्ज किए गए उसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की गई. सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान जैकलीन कुछ सवालों के जवाब देने से बचीं. कई सवालों पर ईरानी और जैकलीन के जवाब मेल नहीं खा रहे हैं. पिंकी ईरानी ने ही सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन फर्नांडिस की मुलाकात करवाई थी.