मम्मी को नहीं, मीडिया को है शादी की चिंता: बिपाशा

0

फ़िल्मी सितारों की शादियां होना या न होना चर्चा का विषय रहती है। बॉलीवुड का कौन सा सितारा कब सात फेरो के बंधन में बंधने वाला है इसे लेकर फेंस भी बड़े उत्सुक रहते है लेकिन कुछ फ़िल्मी सितारे शादी की बात पूछते ही भड़क जाते है।इंदौर में बीते दिन अपनी फिल्म आत्मा के प्रमोशन के लिए पहुंची फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु भी शादी के सवाल पर भड़क गई। बिपाशा ने भड़कत… मम्मी को नहीं, मीडिया को है शादी की चिंता: बिपाशा

फ़िल्मी सितारों की शादियां होना या न होना चर्चा का विषय रहती है। बॉलीवुड का कौन सा सितारा कब सात फेरो के बंधन में बंधने वाला है इसे लेकर फेंस भी बड़े उत्सुक रहते है लेकिन कुछ फ़िल्मी सितारे शादी की बात पूछते ही भड़क जाते है।इंदौर में बीते दिन अपनी फिल्म आत्मा के प्रमोशन के लिए पहुंची फिल्म अभिनेत्री बिपाशा बसु भी शादी के सवाल पर भड़क गई। बिपाशा ने भड़कते हुए सवाल पूछने वाले की क्लास लगा दी और कहा कि मेरी मम्मी भी शादी के लिए उतना नहीं पूछती जितना मीडिया पूछती है। मीडिया से उन्होंने कहा की आप इंदौर में स्वयंवर कांटेस्ट करवा दो।आपको बता दें कि बिपाशा एक लंबे समय से जॉन के साथ रिलेशन में थी लेकिन वर्ष 2012 में इन दोनों का ब्रेकअप हो गया और जॉन अपनी पार्टनर प्रिया के साथ सेटल हो गए।खैर अब हम तो बस यही कहना चाहेंगे कि बिपाशा को पब्लिक पर गुस्सा निकालने की बजाय अपने फ्यूचर के बारे में सोचना चाहिए।