फिल्म मेकर महेश भट्ट का संजय दत्त की माफी के आवेदन के बारे में कहना है कि अब यह मामला समाप्त हो गया है। पिछले दिनों 1993 के मुंबई बम विस्फोट कांड में लिप्त संजय दत्त ने माफी की अपील करने से इंकार कर दिया है।महेश भट्ट ने आज कहा कि यह मामला अब समाप्त हो गया है, क्योंकि दत्त ने माफी की मांग नहीं की। भट्ट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उच्चतम न्याय…
फिल्म मेकर महेश भट्ट का संजय दत्त की माफी के आवेदन के बारे में कहना है कि अब यह मामला समाप्त हो गया है। पिछले दिनों 1993 के मुंबई बम विस्फोट कांड में लिप्त संजय दत्त ने माफी की अपील करने से इंकार कर दिया है।महेश भट्ट ने आज कहा कि यह मामला अब समाप्त हो गया है, क्योंकि दत्त ने माफी की मांग नहीं की। भट्ट ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उच्चतम न्यायालय ने फैसला दिया है और वह बिल्कुल स्पष्ट है। उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है। अब ऐसे में मामला समाप्त है। वह एक सामान्य व्यक्ति की तरह जेल जाने के लिए अपने को तैयार कर रहे हैं।’इसके साथ ही उन्होंने कहा, ‘यदि उनकी क्षमा याचिका पर सुनवाई होती है तो हमें बड़ी खुशी होगी अन्यथा उन्हें अन्य की तरह जेल की सलाखों के पीछे रहना होगा।’ उन्होंने कहा कि संजय दत्त के साथ उनका विशेष संबंध है, जिन्होंने सड़क, कारतूस और कब्जा जैसी उनकी फिल्मों में अभिनय किया है।इसी बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल को संजय दत्त को क्षमादान देने के पक्ष एवं विपक्ष में 60 आवेदन मिले हैं।बता दें कि महेश भट्ट की वह पहले शख्स थे, जिन्होंने संजय दत्त का सुप्रीम कोर्ट से सजा सुनाए जाने के बाद ट्विटर पर अफसोस जाहिर किया था। इसके बाद वह संजू बाबा से मिले भी थे और उन्हें सांत्वना भी दी।