माइकल डगलस-मैट डैमॉन ने किया बोल्‍ड सीन

0

लिबरेस की जीवनी पर बन रही नई फिल्म ‘बिहाइंड द कैंडेलाब्रा’ में माइकल डगलस और मैट डैमॉन ने बेहद बोल्‍ड और इंटीमेट सीन्‍स किए हैं। इस फिल्म में इस पॉपुलर स्टार के गुप्त समलैंगिक संबंधों को दिखाया जाएगा।

बिहाइंड द कैंडेलाब्रा स्कॉट थॉरसन की 1988 की आत्मकथा पर आधारित फिल्म है जिसमें उन्होंने चर्चित संगीतकार के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया था।

कॉन्टैक्…

माइकल डगलस-मैट डैमॉन ने किया बोल्‍ड सीन

लिबरेस की जीवनी पर बन रही नई फिल्म ‘बिहाइंड द कैंडेलाब्रा’ में माइकल डगलस और मैट डैमॉन ने बेहद बोल्‍ड और इंटीमेट सीन्‍स किए हैं। इस फिल्म में इस पॉपुलर स्टार के गुप्त समलैंगिक संबंधों को दिखाया जाएगा।

बिहाइंड द कैंडेलाब्रा स्कॉट थॉरसन की 1988 की आत्मकथा पर आधारित फिल्म है जिसमें उन्होंने चर्चित संगीतकार के साथ अपने संबंधों का खुलासा किया था।

कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, ‘लिबरेस की जीवनी पर बन रही यह फिल्म इस चर्चित चित्रकार और उनके समलैंगिक प्रेमी स्कॉट थॉरसन के प्रेम संबंधों पर आधारित है। साथ ही यह 66वें कांस फिल्म फेस्टीवल में पाम डीओर पुरस्कार पाने की दौड़ में भी शामिल है। फिल्म के निर्देशक स्टीव सोडेरबर्ग ने यह खुलासा किया है कि फिल्म के सितारे इस दृश्य को फिल्माए जाने को लेकर जरा भी भयभीत नहीं थे।’

डायरेक्‍टर ने बताया, ‘माइकल तो बिल्कुल भी डरे हुए नहीं थे। दोनों के साथ ऐसा ही था। यह फिल्म अच्छी नहीं बनती अगर दोनों ने इन दृश्यों को करने के लिए एक दूसरे को सहयोग नहीं किया होता।’