मॉडल टर्न्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे के जलवों का नशा फिल्ममेकर मुकेश भट्ट पर भी चल गया है। पूनम की डेब्यू फिल्म ‘नशा’ के फर्स्ट पोस्टर से मुकेश भट्ट बहुत इंप्रेस हुए हैं। इस फिल्म को अमित सक्सेना ने डायरेक्ट किया है।
पूनम पांडे शुरुआत से अपने बोल्ड एंड बिंदास अंदाज के लिए सुर्खियों में रही हैं। इन्हीं की वजह से पूनम को फिल्म ‘नशा’ ऑफर हुई जो…
मॉडल टर्न्ड एक्ट्रेस पूनम पांडे के जलवों का नशा फिल्ममेकर मुकेश भट्ट पर भी चल गया है। पूनम की डेब्यू फिल्म ‘नशा’ के फर्स्ट पोस्टर से मुकेश भट्ट बहुत इंप्रेस हुए हैं। इस फिल्म को अमित सक्सेना ने डायरेक्ट किया है।
पूनम पांडे शुरुआत से अपने बोल्ड एंड बिंदास अंदाज के लिए सुर्खियों में रही हैं। इन्हीं की वजह से पूनम को फिल्म ‘नशा’ ऑफर हुई जो 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में वह बेहद बोल्ड और बिंदास अंदाज में नजर आएंगी। कई इंटीमेट और बेडरूम सीन्स फिल्म में पूनम ने दिए हैं। सूत्रों की मानें तो फिल्म में पूनम ने न्यूड सीन भी दिया है। फिल्म की कहानी एक 25 वर्षीय महिला की 18 वर्षीय लड़के से रोमांस लड़ाने के इर्द-गिर्द घूमती नजर आएंगी।
फिल्मकार मुकेश भट्ट का मानना है कि फिल्म ‘नशा’ विवादास्पद मॉडल पूनम पांडे के करियर में एक महत्वपूर्ण फिल्म होगी। भट्ट ने यहां फिल्म का पहला पोस्टर जारी होने के अवसर पर संवाददाताओं से कहा कि पूनम के लिए यह फिल्म बहुत महत्वपूर्ण होगी। अमित ने उन्हें जिस तरह से पेश किया है, अन्य कोई ऐसा नहीं कर पाता। अमित पूर्व में भट्ट कैम्प की 2003 में आई फिल्म `जिस्म` का निर्देशन कर चुके हैं।
साल 2011 में क्रिकेट विश्व कप के दौरान सुर्खियों में आईं पूनम ने उस वक्त कहा था कि यदि टीम इंडिया विजेता बनती है तो वह उसके खिलाड़ियों के सामने निर्वस्त्र हो जाएंगी। वह `नशा` से बॉलीवुड में शुरुआत कर रही हैं।
भट्ट ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि फिल्म ‘नशा’ के बाद पूनम का भविष्य उज्जवल होगा। उन्हें बॉलीवुड में कई फिल्मों के ऑफर आने शुरू हो जाएंगे। पूनम में कुछ तो बात है, जिसकी वजह से वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है।