‘मेंटल’ सलमान को लगा 25 करोड़ का चूना

0

सलमान खान भले ही बॉलीवुड के सबसे बड़े दबंग हो, लेकिन इस दबंग को भी लग गया है 25 करोड़ का चुना। पर सलमान चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे।फिल्मों में अपने दुश्मनों की पल भर छुट्टी कर देने वाले सलमान खान खुद पर आई टेंशन को खत्म नहीं कर पा रहे है। क्‍योंकि मुंबई और साउथ के स्टंटमेंन के बीच हुआ विवाद अब भी खत्म नहीं हुआ है और इस झगड़े के कारण सलमान खान को बड़ा… 'मेंटल' सलमान को लगा 25 करोड़ का चूना

सलमान खान भले ही बॉलीवुड के सबसे बड़े दबंग हो, लेकिन इस दबंग को भी लग गया है 25 करोड़ का चुना। पर सलमान चाह कर भी कुछ नहीं कर पा रहे।फिल्मों में अपने दुश्मनों की पल भर छुट्टी कर देने वाले सलमान खान खुद पर आई टेंशन को खत्म नहीं कर पा रहे है। क्‍योंकि मुंबई और साउथ के स्टंटमेंन के बीच हुआ विवाद अब भी खत्म नहीं हुआ है और इस झगड़े के कारण सलमान खान को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। जैसा की हमने आपको पहले ही बताया था कि फिल्म मेंटल की शूटिंग के दौरान साउथ के एक्शन आर्टिस्टस नारज हो गए थे क्‍योंकि उन्हें लगा की उनके साथ पक्षपात हो रहा है।फिल्म में जहां 70 परसेंट मुंबई के स्टंटमेन थे वही साउथ के केवल 30 परसेंट। मुंबई के स्टंटमें को पैसे भी ज्यादा दिए जा रहे थे जिसे लेकर साउथ के एक्शन आर्टिस्टस ने विरोध कर दिया और फिर फिल्म की शूटिंग छोड़ दी जिसके कारण सलमान की फिल्म का पूरा शेड्यूल ही बिगड़ गया और अब तक इस झगड़े को सुलझाया नहीं किया जा सका है जिसका नतीजा की सलमान को अब तक 25 करोड़ का नुकसान हो चूका है। दरअसल इन फाइटरस के साथ दुबई के शूट के आलावा फिल्म का और भी काफी सिक्वेंस शूट किया जा चुका है जिसके कारण इन्हें रिप्लेस भी नहीं किया जा सकता। वहीं यह साउथ के फाइटर्स भी अपनी मांग पर अड़े हुए है कि उन्हें हर डिपार्टमेंट में बराबर का हक मिले जिसे मानना मेंटल की टीम के लिए भी आसन नहीं है और यही वजह है जो All India Film Employees Confederation और फिल्म एम्प्लोयेस फेडरेशन ऑफ़ साउथ इंडिया के बिच भी ठन गयी है। अब आलम यह है aifec साउथ के फाइटर्स को बैन करने की बात सोच रहे है।इस झगड़े का फैसला जो भी हो लेकिन इससे दबंग को करोडों का नुकसान तो ही ही रहा है सो ऐसे में देखना होगा की इस मेंटल की ये टेंशन कब खत्म होती है।