अभिनेत्री जिया खान खुदकुशी मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुए आदित्य पंचोली एवं जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनके पूरे जीवन में यदि मेरा नाम जिया के साथ जोड़ा जाता रहा तो भी मैं इस पर ध्यान नहीं दूंगा, क्योंकि मैं अभी भी से उससे जुड़ा हूं। मैं अभी भी जिया से प्रेम करता हूं।’ मालूम हो, जिया ने गत तीन जून को अपने फ्लै…
अभिनेत्री जिया खान खुदकुशी मामले में जमानत पर जेल से रिहा हुए आदित्य पंचोली एवं जरीना वहाब के बेटे सूरज पंचोली ने चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि उनके पूरे जीवन में यदि मेरा नाम जिया के साथ जोड़ा जाता रहा तो भी मैं इस पर ध्यान नहीं दूंगा, क्योंकि मैं अभी भी से उससे जुड़ा हूं। मैं अभी भी जिया से प्रेम करता हूं।’ मालूम हो, जिया ने गत तीन जून को अपने फ्लैट में आत्महत्या कर लिया था।
गौरतलब है अभिनेता सलमान खान बॉलीवुड में सूरज की पारी शुरू कराने वाले हैं। सूरज सुभाष घई की 1983 में आई फिल्म ‘हीरो’ की रीमेक में नजर आएंगे। एक समाचार पत्र से बातचीत में सूरज ने हाल ही में जेल में बिताए अपने समय के बारे में भी चर्चा की।
जिया खान ने बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत मेगास्टार अमिताभ बच्चन के साथ फिल्मकार रामगोपाल वर्मा की फिल्म ‘निशब्द’ से की थी। जिया ने आमिर खान के साथ ‘गजनी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल’ में काम किया था।
समझा जाता है कि बॉलीवुड में अपने डूबते कैरियर को लेकर जिया निराश थी। यही नहीं, वह अपने निजी जीवन से भी बहुत खुश नहीं थी।