‘मैं हूं अफरीदी’ को बाक्स ऑफिस पर हिट होने की उम्मीद

0

पाकिस्तान की खेलों पर बनी पहली फिल्म मैं हूं अफरीदी के निर्माता निर्देशक देश के मशहूर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की लोकप्रियता को देखते हुए इसके हिट होने की उम्मीद लगाये हैं।

हालांकि आलराउंडर अफरीदी पश्तून परिवार के पारंपरिक पृष्ठभूमि और रूढि़वादिता के कारण इस फिल्म में काम नहीं कर सके। लेकिन इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक क्रिकेट पर आधारित इस फिल्म का ना…

'मैं हूं अफरीदी' को बाक्स ऑफिस पर हिट होने की उम्मीद

पाकिस्तान की खेलों पर बनी पहली फिल्म मैं हूं अफरीदी के निर्माता निर्देशक देश के मशहूर क्रिकेटर शाहिद अफरीदी की लोकप्रियता को देखते हुए इसके हिट होने की उम्मीद लगाये हैं।

हालांकि आलराउंडर अफरीदी पश्तून परिवार के पारंपरिक पृष्ठभूमि और रूढि़वादिता के कारण इस फिल्म में काम नहीं कर सके। लेकिन इस फिल्म के निर्माता-निर्देशक क्रिकेट पर आधारित इस फिल्म का नाम अफरीदी के नाम पर रखा और वे देश में इस 33 वर्षीय की अद्भुत लोकप्रियता का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं।

निर्माता हुमायूं सईद ने हाल में प्रेस कांफ्रेंस में अफरीदी का नाम इस फिल्म में रखने के सबंध में जवाब दिये जबकि वह इसमें अभिनय भी नहीं कर रहा।

उन्होंने कहा, यह फिल्म क्रिकेट से प्रेरित है और एक गरीब युवा की कहानी है जिसकी अनजान टीम ख्याति प्राप्त करती है। खिलाड़ी और उनकी टीम को शाहिद अफरीदी से प्रेरणा मिली, इसलिये हमने उनके नाम का इस्तेमाल इस तरह से किया। सैयद ने कहा, वह इस फिल्म में काम करें या नहीं, शाहिद अफरीदी हमारे लिये शाहिद अफरीदी ही रहेंगे।

उन्होंने कहा कि वह चाहते थे कि अफरीदी इस फिल्म भूमिका अदा करे लेकिन इस क्रिकेटर ने अपनी परिवारिक पृष्ठभूमि को देखते हुए यह पेशकश ठुकरा दी। सैयद ने कहा, लेकिन उन्होंने हमें अपना नाम फिल्म के टाइटल में इस्तेमाल करने की अनुमति दे दी जो क्रिकेट के बारे में है जो युवा खिलाडि़यों को प्रेरित करेगी।