रजनीकांत का दामाद होने का कोई फायदा नहीं: धनुष

0

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार एवं अभिनेता रजनीकांत के दामाद धनुष का कहना है कि रजनीकांत का दामाद होने से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। वर्ष 2004 में धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी।

धनुष ने एक साक्षात्कार में कहा, उनका दामाद होने से सही में मुझे कोई मदद नहीं मिली। मैंने हमेशा अपना काम खुद किया है। इस चीज ने ना तो मेरी मदद की ना ही मुझे प्रभा…

रजनीकांत का दामाद होने का कोई फायदा नहीं: धनुष

तमिल फिल्मों के सुपरस्टार एवं अभिनेता रजनीकांत के दामाद धनुष का कहना है कि रजनीकांत का दामाद होने से उन्हें कोई मदद नहीं मिली। वर्ष 2004 में धनुष ने रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी।

धनुष ने एक साक्षात्कार में कहा, उनका दामाद होने से सही में मुझे कोई मदद नहीं मिली। मैंने हमेशा अपना काम खुद किया है। इस चीज ने ना तो मेरी मदद की ना ही मुझे प्रभावित किया।

धनुष ने कहा कि उनके काम की तुलना उनके ससुर के काम से नहीं की जानी चाहिए क्योंकि दोनों की काम करने की शैलियां बहुत अलग हैं।

उन्होंने कहा, मेरी फिल्मों का चयन अलग तरह का है। मेरे काम करने का तरीका भी उनसे पूरी तरह अलग है। इस वजह से हमारी तुलना नहीं की जानी चाहिए और 20-25 फिल्में पुराने कलाकार की तुलना एक दिग्गज कलाकार से करना बेवकूफी है।

धनुष फिल्म रांझना के साथ बॉलीवुड में पर्दापण कर रहे हैं लेकिन उनका कहना है कि उन्होंने इस फिल्म को लेकर रजनीकांत के साथ चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा, सच कहूं तो वह अपने काम में बहुत व्यस्त हैं और मैं भी व्यस्त हूं। हमने अब तक इस फिल्म को लेकर बातचीत नहीं की है।