रणबीर संग छुट्टीया मनाने विदेश गई कट्रीना पड़ी बीमार

0

मुंबई। नए साल में रणबीर कपूर के साथ विदेश में छुट्टी मना रही अभिनेत्री कट्रीना कैफ बीमार पड़ गई हैं और उन्हें फिलहाल आराम की जरूरत है। वे लंदन में अपने परिवार के साथ हैं। रणबीर कट्रीना को वहीं छोड़े अकेले ही भारत लौट आए हैं।

गौरतलब है कि क्रिसमस की  छुट्टीयों से पहले दोनों विदेश घुमने गए थे। दोनों ने न्यूयॉर्क में ही अपना नए साल मनाया। वहीं जबरदस्त ठंड थी और शायद इसलिए वे बीमार पड़ गई।

खबरें आ रही हैं कि कट्रीना कैफ ठीक होते ही रणबीर के साथ थाईलैंड फिल्म जग्गा जासूस की शूटिंग के लिए रवाना हो जाएंगी। माना जा रहा है कि ये उन दोनों का अब तक का सबसे लंबा हॉलिडे होगा। कट्रीना कैफ जल्द ही रितिक रोशन के साथ फिल्म बैंग बैंग में भी नजर आएंगी।