अभिनेता धनुष और सोनम कपूर की हाल ही में रिलीज़ हुई रांझना बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है। धनुष ने इस फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है। फिल्म को सभी से अच्छी प्रतिक्रीयाएं मिल रही हैं।
अभिनेत्री सोनम कपूर की भी किस्मत इस फिल्म से चमक चुकी है। जैसे ही फिल्म हिट हुई, उनके पास भी ढेरों ऑफर आने शुरू हो चुके हैं। एक साबुन कंपनी ने रांझना के स्टार…
अभिनेता धनुष और सोनम कपूर की हाल ही में रिलीज़ हुई रांझना बॉक्स ऑफिस पर हिट हो चुकी है। धनुष ने इस फिल्म से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की है। फिल्म को सभी से अच्छी प्रतिक्रीयाएं मिल रही हैं।
अभिनेत्री सोनम कपूर की भी किस्मत इस फिल्म से चमक चुकी है। जैसे ही फिल्म हिट हुई, उनके पास भी ढेरों ऑफर आने शुरू हो चुके हैं। एक साबुन कंपनी ने रांझना के स्टार को साबुन के विज्ञापन में लाने का मन बना लिया है। जब धनुष को इस बात का पता लगा तो वे चौक गए और मना कर दिया.. जब सोनम कपूर ने धनुष को मनाया तो वे मान गए।
चेन्नई में अपनी नई तमिल फिल्म ‘मारयान’ के प्रचार में शामिल होने के बाद मंगलवार को धनुष मुम्बई के लिए रवाना हुए, जहां उन्होंने सोनम के साथ लक्स साबुन के विज्ञापन फिल्म की शूटिंग की। फिल्म ‘रांझणा’ की जोड़ी ने मौज-मस्ती के बीच बड़े मजे में विज्ञापन की शूटिंग पूरी की। ‘रांझणा’ भी बॉक्सऑफिस पर सफल रही है।
फिल्म ‘रांझणा’ के निर्देशक आनन्द एल. राय भी विज्ञापन फिल्म की शूटिंग पर मौजूद थे। उनका कहना था कि, मैं बड़े गर्व के साथ उन दोनों को देख रहा था। जब हमने ‘रांझणा’ की शूटिंग शुरू की थी तो हर कोई अचंभित था कि सोनम और धनुष की जोड़ी कैसी लगेगी। और अब कितनी आसानी से उनकी जोड़ी को पर्दे पर स्वीकार कर लिया गया है।