रितिक-सुजैन में दरार की वजह अर्जुन?

0

बॉलिवुड स्टार रितिक रोशन और उनकी पत्नी सुजैन के रिश्ते में दरार के पीछे ‘पति, पत्नी और वो’ का चक्कर है? सूत्रों के मानें तो सुजैन और बॉलिवुड ऐक्टर अर्जुन रामपाल के बीच बढ़ती नजदीकी दोनों के तलाक की पीछे एक अहम वजह है।

सूत्र बताते हैं कि सुजैन के पैरंट्स इस मुद्दे पर अर्जुन रामपाल से बात कर चुके हैं। बताया जाता है कि दिसंबर की शुरुआत में सुजैन ने रामपाल के साथ कुछ करीबी वक्त गुजारा था। हालांकि, दोनों के करीबी दोस्त अर्जुन रामपाल और उनकी पत्नी मेहर को सुजैन का अच्छा दोस्त कहकर इससे इनकार करते हैं।

अर्जुन रामपाल से जब इस बारे में पूछा गया तो वह भड़क गए। उन्होंने कहा, ‘आप इस तरह के बेहूदा सवाल क्यों पूछ रहे हैं? यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। मैं दुबई में हूं।’

सूत्रों के मुताबिक, रितिक और सुजैन के रिश्ते में दरार कुछ महीने पहले बढ़नी शुरू हुई। पहले खबर उड़ी कि सुजैन अपने पिता के घर रहने चली गई हैं। हालांकि यह पूरी तरह से सही नहीं थी, लेकिन इसमें काफी सचाई भी थी। सुजैन और रितिक के एक करीबी के मुताबिक ‘सुजैन ने रितिक का घर जरूर छोड़ा, लेकिन वह हमेशा के लिए अपने पिता के बंगले संजय प्लाजा में रहने के लिए नहीं गईं।’

बताया जाता है कि इस दौरान रितिक अपने दोनों बच्चों का खास ख्याल रखते थे। स्कूल के बाद ज्यादातर समय रितिक उनके साथ गुजारते थे। रितिक उस समय ब्रेन में ब्लड क्लॉट को निकालने के लिए की गई सर्जरी से उबर रहे थे। यही नहीं ‘कृष 3’ के प्रमोशन के दौरान भी बच्चे उनकी प्रायॉरिटी पर थे।

पिछले तीन-चार महीनों के दौरान रितिक और सुजैन के रिश्ते में दरार दूसरे कई मौकों पर देखी गईं। 6 सितंबर को रितिक के पिता राकेश रोशन की बर्थडे पार्टी में सुजैन अपनी मां जरीन खान, भाई जायद खान और बहन फराह खान अली के साथ बमुश्किल आधे घंटे के लिए आई थीं। इतना ही नहीं केक काटे जाने के दौरान उन्होंने रितिक से दूरी भी बनाए रखी थी।