वसीम अकरम से शादी की खबरें बकवास: सुष्मिता सेन

0

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में आ रही खबरों पर विराम लगाते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा कि वह वसीम अकरम या किसी दूसरे व्‍यक्‍ित से फिलहाल शादी नहीं करने जा रही हूं। उन्‍होंन मीडिया को इस तरह की गलत खबर दिखाने के लिए भी लताड़ लगाई।दरअसल, सुष्मिता इस महीने की 24 तारीख को मुंबई में एक शो करने जा रही हैं जिसके लिए शॉपिंग और उसके लिए दूसरे का… वसीम अकरम से शादी की खबरें बकवास: सुष्मिता सेन

पिछले कुछ दिनों से मीडिया में आ रही खबरों पर विराम लगाते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा कि वह वसीम अकरम या किसी दूसरे व्‍यक्‍ित से फिलहाल शादी नहीं करने जा रही हूं। उन्‍होंन मीडिया को इस तरह की गलत खबर दिखाने के लिए भी लताड़ लगाई।दरअसल, सुष्मिता इस महीने की 24 तारीख को मुंबई में एक शो करने जा रही हैं जिसके लिए शॉपिंग और उसके लिए दूसरे कामों को करने के कारण वह काफी व्‍यस्‍त है। बस यहीं से मीडियावालों ने उनकी शादी की खबर को उछाल दिया। सुष्मिता और वसीम दोनों ने 2008 में टीवी डांस रियलिटी शो ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ को जज किया था जिसके बाद इन दोनों के नजदीकियों की खबर भी मीडिया में आई थी।सुष्मिता ने अभी तक शादी नहीं की लेकिन उन्‍होंने रेनी और आलिया को गोद लिया हुआ है। हालांकि कुछ मौकों पर सुष शादी के लिए इंकार करती हुई दिखाई भी पड़ी थीं लेकिन 2012 में उन्‍होंने कहा था कि वह अगले साल शादी करेंगी जिसके बाद यह अफवाह उड़ी।