विज्ञापन में प्रियंका बनी देवी, विवाद होना तय

0

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक शीतल पेय के विज्ञापन में देवी बनने के बाद विवाद खड़ा होने जा रहा है। खबरों की मानें तो कुछ लोग इस विज्ञापन के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करने का मन बना रहे हैं।आईपीएल के दौरान दिखाए जाने वाले पेप्‍सी के विज्ञापनों में प्रियंका चोपड़ी फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के डिजाइन किए परिधानों के साथ आभूषणों को पहनकर एक… विज्ञापन में प्रियंका बनी देवी, विवाद होना तय

बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक शीतल पेय के विज्ञापन में देवी बनने के बाद विवाद खड़ा होने जा रहा है। खबरों की मानें तो कुछ लोग इस विज्ञापन के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर करने का मन बना रहे हैं।आईपीएल के दौरान दिखाए जाने वाले पेप्‍सी के विज्ञापनों में प्रियंका चोपड़ी फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा के डिजाइन किए परिधानों के साथ आभूषणों को पहनकर एक देवी के रूप में इस शीतल पेय में दिखाई देने वाली हैं जिसे लेकर कई सामाजिक संस्‍थाओं की भौहें तन गई हैं। सूत्रों की मानें तो इन लोगों की राय है कि किसी भी कंपनी को यह हक नहीं कि वह अपने उत्‍पाद को बेचने के लिए लोगों की धार्मिक आस्‍था का सहारा ले।हालांकि इससे पहले प्रियंका ने इस विज्ञापन को लेकर खुशी का इजहार किया है। प्रियंका ने कहा कि मैंने अभी तक फिल्‍मों में अगल-अगल तरह के किरदार निभाए हैं लेकिन देवी के रूप में मैं पहली बार किसी किरदार में नजर आनी वाली हूं जिसके लेकर मैं काफी उत्‍साहित हूं। खैर हम तो यही कहेंगे कि प्रियंका कही आपकी यह खुशी गम में ना बदल जाएं।