विद्या बालन के लिए 14 साल बाद स्क्रिप्‍ट लिख रहे महेश भट्ट

0

विद्या बालन बॉलीवुड की उन एक्‍ट्रेसेस में शुमार हैं जो फिल्‍म अपने कंधों पर बॉक्‍स ऑफिस पर हिट कराती हैं। इसीलिए बॉलीवुड में उनका ध्‍यान में रखकर फिल्‍मों की स्क्रिप्‍ट लिखी जाती है। हिंदी सिनेमा के दिग्‍गज फिल्‍ममेकर महेश भट्ट भी विद्या को ध्‍यान में रखकर एक फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट लिख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म का डायरेक्‍शन ‘आशिकी 2’ फेम म…

विद्या बालन के लिए 14 साल बाद स्क्रिप्‍ट लिख रहे महेश भट्ट

विद्या बालन बॉलीवुड की उन एक्‍ट्रेसेस में शुमार हैं जो फिल्‍म अपने कंधों पर बॉक्‍स ऑफिस पर हिट कराती हैं। इसीलिए बॉलीवुड में उनका ध्‍यान में रखकर फिल्‍मों की स्क्रिप्‍ट लिखी जाती है। हिंदी सिनेमा के दिग्‍गज फिल्‍ममेकर महेश भट्ट भी विद्या को ध्‍यान में रखकर एक फिल्‍म की स्क्रिप्‍ट लिख रहे हैं।

बताया जा रहा है कि इस फिल्म का डायरेक्‍शन ‘आशिकी 2’ फेम मोहित सूरी कर सकते हैं। फिल्म की शूटिंग विदेश में इस वर्ष के अंत में शरू होगी और अगले वर्ष यह फिल्म प्रदर्शित हो सकती है। हालांकि इस बात की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गयी है।

खास बात यह है कि महेश भट्ट की फिल्‍म में विद्या के अपोजिट दो हीरो नजर आएंगे। यानी विद्या इस फिल्‍म में दो हीरोज के साथ रोमांस करती हुई दिखेंगी। बताया जाता है कि इस फिल्म में दोनों एक्‍टर नए होगें। इससे पहले विद्या फिल्‍म ‘इश्किया’ और ‘द डर्टी पिक्‍चर’ में भी मल्‍टी स्‍टार के अपोजिट नजर आ चुकी हैं। इन दोनों ही फिल्‍में ने बॉक्‍स ऑफिस पर धमाल मचाया था। उधर फिल्ममेकर महेश भट्ट लगभग 14 साल के बाद एक फिल्म की स्क्रिप्ट लिख रहे है। यह फिल्म इमोशनल लव स्‍टोरी बेस्‍ड होगी। इससे पहले महेश भट्ट सारांश, अर्थ, तमन्‍ना, जख्‍म और संघर्ष जैसी बेहतरीन फिल्‍मों की स्क्रिप्‍ट लिख चुके हैं। इसलिए माना जा रहा है कि भट्ट की नई स्क्रिप्‍ट भी बेहतरीन होगी।