उदय शेट्टी और मजनू भाई का जादू एक बार फिर चल गया. कुछ एक्सपर्ट्स को डर था कि फिल्म ‘वेलकम’ के सीक्वल ‘वेलकम बैक’ में अक्षय कुमार की जगह जॉन अब्राहम को लेना कहीं घाटे का सौदा साबित न हो. लेकिन यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. ताज्जुब की बात तो यह है कि फिल्म न सिर्फ इंडिया बल्कि ओवरसीज में भी काफी अच्छा बिजनेस कर रही है.
अगर ओपनिंग की बात की जाए तो ‘वेलकम बैक’ ने अपनी रिलीज के पहले वीकेंड पर ही इंडिया में 51 करोड़ नेट (69 करोड़ ग्रॉस) की कमाई की. पाकिस्तान के साथ साथ दूसरे कई देशों में भी इसे बड़ी ओपनिंग मिली है. अनीस बज्मी की इस फिल्म ने इसी पहले वीकेंड में 21.38 करोड़ का बिजनेस ओवरसीज में किया.
इस हिसाब से महज 3 दिन में ही फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर कुल 90 करोड़ की कमाई कर ली है. जल्दी ही यह 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो जाएगी. अटकलें लगाई जा रही हैं कि अनिल कपूर, नाना पाटेकर और जॉन अब्राहम की यह मल्टी-स्टारर फिल्म अपने पहले पार्ट से भी ज्यादा बेहतर परफॉर्म करेगी.