बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 7वें संस्करण को होस्ट करने जा रहे हैं। अमिताभ ने तीसरे संस्करण को छोड़ सभी संस्करणों को होस्ट किया है। तीसरे संसकरण को बादशाह शाहरुख खान ने किया है।बिग बी ने ट्विटर के ज़रिये जानकारी दी है कि मुझे कौन बनेगा करोड़पति के अगले संस्करण की शुरुआती झलकियों की शूटिंग शुरू करनी है। अमिताभ आगे कहत…
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति के 7वें संस्करण को होस्ट करने जा रहे हैं। अमिताभ ने तीसरे संस्करण को छोड़ सभी संस्करणों को होस्ट किया है। तीसरे संसकरण को बादशाह शाहरुख खान ने किया है।बिग बी ने ट्विटर के ज़रिये जानकारी दी है कि मुझे कौन बनेगा करोड़पति के अगले संस्करण की शुरुआती झलकियों की शूटिंग शुरू करनी है। अमिताभ आगे कहते हैं कि अभी कुछ दिन पहले ही तो य़ह समाप्त हुआ था, जिंदगी बहुत तेजी और जल्दी से बढ़ रही है। यह शो हू वांटस टू बी मिलेनियर पर आधारित है। इसका प्रसारण सोनी चैनल पर होगा।जहां एक तरफ केबीसी 7 के आने की तैयारियां हो रही हैं, वहीं बिग बॉस सीज़न 7 की भी आने की तैयारियां हो रही हैं। बिग बॉस के तीन संस्करण को दबंग सलमान खान ने होस्ट किया था पर सातवें सीज़न के लिए उनके पास समय नहीं है इस कारण अब किंग खान शाहरुख खान इस सीज़न को होस्ट करेंगे। अक्सर देखा गया है कि जब बिग बॉस और केबीसी एक साथ आते हैं तो टीआरपी से तुलना होती है कि कौन सबसे अच्छा शो है। इस बार भी कुछ ऐसा हो सकता है दोनो अपने-अपने 7वें संस्करण की शुरुआत करने वाले हैं जहां एक तरफ अमिताभ बच्चन होंगे तो दूसरी ओर शाहरुख खान, लिहाज़ दोनों की तुलना होगी। इससे पहले जब शाहरुख केबीसी को होस्ट कर रहे थे डॉन जैसी फिल्म कर रहे थे, तब इनकी तुलना बहुत हुई थी। तो इस बार भी कुछ ऐसा हो सकता है।अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपनी फिल्म सत्याग्रह की शूटिंग खत्म की है और ये फिल्म इस साल अगस्त माह में रिलीज होगी। हर कोई कौन बनेगा करोड़पति शो का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। पिछले साल मुंबई की ही एक महिला ने पांच करोड़ रुपये जीतकर एक इतिहास रचा था। सभी को उम्मीद है कि इस साल भी अमिताभ बच्चन का यह शो कुछ और लोगों के सपनों को पूरा करेगा।