शादी के सात साल बाद तलाक लेंगी नंदिता दास!

0

साल 2016 में बॉलीवुड के कई सितारों की शादियां टूटीं। जहां साल की शुरुआत में फरहान अख्तर अपनी पत्नी से शादी के 15 साल बाद अलग हुए तो वहीं नए साल 2017 की शुरुआत में एक और शादी टूटने की खबर आ रही है। खबर है कि एक्ट्रेस नंदिता दास और उनके पति सुबोध मसकारा शादी के सात साल बाद अब अलग होंगे।

इस खबर की पुष्टि खुद नंदिता ने की है कि वो अपने पति से तलाक ले रही हैं। नंदिता ने इस खबर पर कहा कि हां ये बिल्कुल सच है कि हम दोनों ने अलग होने का फैसला किया है। नंदिता ने कहा कि ये फैसला दोनों की सहमति से हुआ है। हमारा बेटा हम दोनों के लिए प्राथमिकता बना रहेगा। .

नंदिता ने आगे कहा कि अलग होना आसान नहीं होता, खासतौर पर तब..जब आपका बच्चा हो। अलग होने के बाद भी हम दोनों का पूरा ध्यान हमारे बेटे पर रहेगा।