भले ही शाहरुख खान ने सोचा हो कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के चीफ से मिलने के बाद उनकी फिल्म रईस की रिलीज में कोई बाधा नहीं आएगी, लेकिन ऐसा लगता नहीं है कि शाहरुख की मुश्किलें अभी पूरी तरह खत्म हो गईं हैं।
हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, महाराष्ट्र में एमएनएस की विपक्षी पार्टी शिव सेना की एक विंग ने शाहरुख की फिल्म रईस एक ड्रिस्ट्रिब्यूटर को धमकी भरा पत्र भेजा गया है। एक बड़े ड्रिस्ट्रिब्यूटर अक्षय राठी ने यह पत्र अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। राठी को यह पत्र शिव सेना की छत्तीसगढ़ विंग से मिला है। इस पत्र में पार्टी के एक नेता ने डिस्ट्रिब्यूटर को फिल्म रिलीज करने पर नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म रईस 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है।
डिस्ट्रिब्यूटर ने लेटर शेयर करने के साथ ही शाहरुख के प्रशंसकों से मदद की गुहार की है। राठी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कार्यालय से भी लॉ एंड ऑर्डर सुनिश्चित किए जाने की गुहार की। इसके अलावा, राठी ने शिव सेना यूथ विंग के अध्यक्ष आदित्य ठाकरे से भी पूछा है कि क्या वह इस धमकी का समर्थन करते हैं या नहीं।