संजय लीला भंसाली की बहुचर्चित लेकिन असफल फिल्म ‘सांविरया’ से रणबीर कपूर के साथ अपने फिल्मी करियर की शुरुवात करने वाली सोनम कपूर एक बार फिर से तैयार है रणबीर के साथ फिर से जोड़ी जमाने के लिए।
खबर है की राजकुमार हिरानी की मोस्ट अवेटेड संजय दत्त की बायोपिक में सोनम कपूर को फाइनल कर लिया गया है। खबरों की माने तो सोनम संजय दत्त की बायोपिक में माधुरी दिक्षित का किरदार निभातीं नजर आएंगी।
वैसे अभी सोनम के किरदार को लेकर कोई भी बात साफ-साफ सामने नहीं आई है लेकिन ये जरूर बताया जा रहा है कि सोनम ‘दत्त’ में अस्सी से नब्बे की दशक की एक ऐसी अभिनेत्री का रोल निभाएंगी, जिनका अफेयर उन दिनों संजय दत्त के साथ लंबे समय तक था।
संजय की बायोपिक में रणबीर कपूर को पहले ही फाइनल किया जा चुका है। अब सोनम के इस प्रॉजेक्ट से जुड़ने के बाद फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। रणबीर और सोनम के अलावा फिल्म में अनुष्का शर्मा भी एक पत्रकार के किरदार में नजर आयेगीं।