आखिरकार मुन्ना को जेल में काम मिल गया। पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे संजय दत्त को पेपर बैग बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान संजय को प्रतिदिन 25 रुपए मेहनताना भी दिया जाएगा हालांकि जब संजय को पेपर बैग बनाने आ जाएंगे तो वो इस काम से रोजना 40 से 45 रुपए कमा सकेंगे। जेल अथॉरिटी के मुताबिक संजय दत्त को अच्छी गुणवत्ता वाले छह स…
आखिरकार मुन्ना को जेल में काम मिल गया। पुणे की यरवदा जेल में सजा काट रहे संजय दत्त को पेपर बैग बनाने की ट्रेनिंग दी जाएगी।
सूत्रों के मुताबिक इस दौरान संजय को प्रतिदिन 25 रुपए मेहनताना भी दिया जाएगा हालांकि जब संजय को पेपर बैग बनाने आ जाएंगे तो वो इस काम से रोजना 40 से 45 रुपए कमा सकेंगे। जेल अथॉरिटी के मुताबिक संजय दत्त को अच्छी गुणवत्ता वाले छह से आठ किलोग्राम वजन का सामान उठा सकने लायक कागज के थैले बनाने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और संजय यह काम सुरक्षा के बीच अपनी कोठरी में ही करेंगे।
नींद ना आने की समस्या से परेशान संजय दत्त ने जेल प्रशासन से रिकवेस्ट की थी कि उन्हें कोई कड़ी मेहनत का काम दिया जाए ताकि उन्हें नींद आ जाए। उम्मीद है कि इस काम के बाद संजय रात को सो पाएंगे।