बॉलीवुड व पॉर्न स्टार सनी लियोनी के आइटम सॉन्ग की इन दिनों हर जगह चर्चा है। यह गाना फिल्म शूटआउट एट वडाला का है, जिसमें जॉ़न अब्राहम मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।गाना `लैला तेरी ले लेगी` संजय गुप्ता की रियल लाइफ पर आधारित फिल्म शूटआउट एट वडाला का आइटम सॉन्ग है। इस गाने में इस्तेमाल शब्दों पर सेंसर बोर्ड को ऐतराज है। `लैला तेरी ले लेगी` को `लैला तेर…
बॉलीवुड व पॉर्न स्टार सनी लियोनी के आइटम सॉन्ग की इन दिनों हर जगह चर्चा है। यह गाना फिल्म शूटआउट एट वडाला का है, जिसमें जॉ़न अब्राहम मुख्य किरदार में नज़र आएंगे।गाना `लैला तेरी ले लेगी` संजय गुप्ता की रियल लाइफ पर आधारित फिल्म शूटआउट एट वडाला का आइटम सॉन्ग है। इस गाने में इस्तेमाल शब्दों पर सेंसर बोर्ड को ऐतराज है। `लैला तेरी ले लेगी` को `लैला तेरी लूट लेगी` में बदल दिया गया है। सेंसर बोर्ड का मानना है कि इस गाने के लाइन से दो अर्थ हैं। जो काफी उत्तेजक हैं। सनी लियोन का यह गाना लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। लेकिन सेंसर बोर्ड इस उत्तेजक गाने पर कैंची चलाने के मूड में है।इस गाने को यू-ट्यूब में आए हुए महज़ दो दिन ही हुए हैं और इसे अबतक 5 लाख लोगों ने देख लिया है। इस गीत को मिका सिंह ने अवाज़ दी है जिसमें सनी लियोनी बेहद ही हॉट अंदाज़ में दिख रही हैं। इस गीत में सन्नी का साथ जॉन अब्राहम और तुषार कपूर दे रहें हैं।एकता कपूर की बालाजी बैनर के तले बन रही इस फिल्म को संजय गुप्ता डायरेक्ट कर रहे हैं, जो 1980 के मुंबई के वास्तविक जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ अनिल कपूर, मनोज वाजपेयी,कंगना राणावत और तुषार कपूर काम कर रहे हैं।एकता कपूर की बालाजी बैनर के तले बन रही यह फिल्म 1 मई को रिलीज होगी।