सफल हुईं तो कमांडो का सीक्वेल बनाऊंगा: विपुल शाह

0

कमांडो अभी दर्शकों के सामने आयी भी नहीं है और इसके निर्माता विपुल शाह की इसके सफल रहने पर इसका सीक्वल बनाने की योजना है।इस फिल्म में विद्युत जामवाल और पूजा चोपड़ा हैं। यह फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।बकौल विपुल शाह, उम्मीद के मुताबिक कमांडो सफल रही तो मैं कमांडो 2 का काम शुरू करूंगा। हम प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे… सफल हुईं तो कमांडो का सीक्वेल बनाऊंगा: विपुल शाह

कमांडो अभी दर्शकों के सामने आयी भी नहीं है और इसके निर्माता विपुल शाह की इसके सफल रहने पर इसका सीक्वल बनाने की योजना है।इस फिल्म में विद्युत जामवाल और पूजा चोपड़ा हैं। यह फिल्म 12 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।बकौल विपुल शाह, उम्मीद के मुताबिक कमांडो सफल रही तो मैं कमांडो 2 का काम शुरू करूंगा। हम प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहे हैं ताकि इसके सीक्वल पर तुरंत काम शरू हो सके।फिल्मकार ने आंखे से निर्देशक के तौर पर शुरूआत की थी। बाद में उन्होंने वक्त और नमस्ते लंदन जैसी फिल्मों का निर्देशन किया। सिंह इज किंग से वह निर्माता बन गए।उन्होंने आगे कहा, निर्माता के तौर पर कमांडो तीसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने एक्शन फिल्म फोर्स का निर्माण किया था। इस फिल्म को बनाने का मकसद यह था कि इसमें ऐसा एक्शन हो जो इससे पहले भारत में नहीं हुआ।विपुल ने बताया कि एक्शन फिल्मों के साथ दिक्कत है कि हर कोई कहता है कि ओह यह तो एक एक्शन फिल्म है, तब तो एक्शन और फाइट के अलावा इसमें कुछ भी नहीं होगा। इसमें दिमाग लगाने की जरूरत नहीं होगी।